प्रदेश
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कल, शुरू होगा नामांकन पत्र भरने का कार्य
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 17 अप्रैल ;अभी तक; भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वीं लोकसभा के गठन के लिये घोषित किये गये चुनावी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 खरगोन-बड़वानी से प्रतिनिधि के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 18 अप्रैल को किया जायेगा। निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक 27-खरगोन-बड़वानी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर 25 अप्रैल तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे। उम्मीदवारों से प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से की जायेगी। चुनाव नहीं लड़ने वाले उम्मीदवार 29 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के तुरंत बाद शेष बचे उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 13 मई को होगा तथा डाले गये मतों की गणना 4 जून को की जायेगी। खरगोन-बड़वानी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक-116 में कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।