प्रदेश
न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत वात्सल्यधाम वृद्ध आश्रम, मंदसौर में चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ नवंबर ;अभी तक ; माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में दिनांक 5 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत वात्सल्यधाम वृद्ध आश्रम, मंदसौर में जिला चिकित्सालय के सहयोग से चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था।
शिविर में वृद्धाआश्रम में निवासरत 18 वृद्धजनों की आंख, दांत, हार्ट आदि की विभिन्न जांच जिला चिकित्सालय की चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। जांच उपरांत वृद्धजनों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में एक विशेष स्टॉल स्थापित किया गया, जहाँ वृद्धजनों की ई के.वाय.सी. की गई एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा वृद्धजनों को चश्मे भी वितरित किए गए, जिससे उनकी दृष्टि संबंधित आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी ने वृद्धजनों को आश्वासन दिया कि उनके स्वास्थ्य और विधिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, पैरालीगल वालेन्टियसर श्रीमती सीमा नागर, श्रीमती रामकुंवर राठौर, सुश्री पूजा अमरादिया, सुश्री ज्योति सोनी, समाजसेवी श्री अनिल संघवानी, अधीक्षिका श्रीमती प्रियंका राजौरा एवं जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।