पंछी बचाओ अभियान का हुआ शुभारंभ, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वितरण करेंगे हजारों जलपात्र
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० अप्रैल;अभी तक; समाजसेवियों के सहयोग से पंछी बचाओ अभियान व जिला धार्मिक उत्सव समिति के द्वार हिन्दु नव वर्ष के उपक्ष्य में मंगलवार को जिला चिकित्सालय के जच्चा बच्चा वार्ड के गेट के बाहर मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठंडे जल की व्यवस्था हेतु प्याऊ लगाई गई। जिसका श्री गणेश जिला धार्मिक उत्सव समिति के पदाधिकारियों सहित कुमावत महासभा के बैनर तले हुआ। वही पंछी बचाओं अभियान टीम के सहयोग से पंछियों के लिए सकोरे वितरण भी किये गए।
इस अवसर पर अभियान के संरक्षक विनय दुबेला ने कहा कि जल ही जीवन है, जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहाएं। भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। समाजसेवियों को गर्मी के मौसम में जगह-जगह निशुल्क प्याऊ लगाना चाहिए। वही पंछियों के लिए भी जल की व्यवस्था अपने-अपने घरों के आंगन में करना चाहिए। अभियान टीम के संभाग अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि हिन्दू नववर्ष से इस साल की पंछी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई जिसमे सकोरा वितरण के आयोजन जगह जगह होंगे, वही संस्था के द्वारा हर वर्ष हजारों सकोरे गर्मी के दिनों में लगाये जाते है। इस मौके पर जिलाधार्मिक उत्सव समिति एवं क्षत्रिय कुमावत समाज के पदाधिकारियों सहित समाजजन उपस्थित थे।