प्रदेश

पन्ना के जनकपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ जमकर हंगामा, न्यायालय के आदेश पर हटाया जा रहा था अतिक्रमण

दीपक शर्मा

पन्ना २६ अक्टूबर ;अभी तक ;पन्ना नगर के बार्ड न 28 जनकपुर मैं स्थानीय प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही की जा रही थी। उसी दौरान संबंधित अतिक्रमणकारीयों द्वारा जमकर हंगामा किया गया तथा कार्यवाहीं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।

उक्त मामले के संबंध में फरियादी अरुण अग्रवाल ने पन्ना कोतवाली पहुंचकर परिवार सहित शिकायत दर्ज कराई है तथा बताया कि सन 2000 से जमीन को लेकर उच्च न्यायालय में प्रकरण चल रहा था तथा हम उक्त प्रकरण 2014 मैं केश भी जीत चुके और अतिक्रमण कारियों को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जेल भेजने की भी कार्यवाही भी की जा चुकी थी। उसके बावजूद संबंधित जमीन खाली नहीं की जा रही थी। मामले में संबंधितो द्वारा राजनीनामा भी कर लिया गया था। उसके बावजूद उनके द्वारा जमीन खाली नहीं की गई। जिसको लेकर फिर से न्यायालय की शरण ली गई थी।

माननीय न्यायालय द्वारा प्रशासन को तत्काल जमीन मुक्त कराने के निद्रेश प्रशासन को दिये गये थें। जिस पर एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार पुलिस तथा नगर पालिका द्वारा बीते दिवस अतिक्रमण की कार्यवाही की गई। इस दौरान संबंधितो द्वारा जमकर बबला किया गया। तथा पत्थरबाजी की गई एवं हम लोगो के साथ भी कुछ भी करने के लिए कह रहें है। इस लिए हम लोगो को जान का खतरा भी बना हुआ है। फरियादी पक्ष नें सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है। फरियादी ने यह भी बताया कि वह जमीन हमारी वर्षो पुरानी है, तथा हमारा लगातार कब्जा है एवं दस्तावेज है, जिन लोगो द्वारा अतिक्रमण कर के मकान बनाये गये है उनके पूर्व से अन्य स्थान पर प्रधानमंत्री आवास बनें हुए है।

Related Articles

Back to top button