प्रदेश

पन्ना टाउन हॉल में बिरसामुंडा कि जयंती पर मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

दीपक शर्मा
पन्ना १५ नवंबर ;अभी तक ;   जनजातीय गौरव दिवस के पर्व पर आज पन्ना के टाउन हॉल में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनायी गई। पन्ना कलेक्टर और विधायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा को माला अर्पण और दीप प्रज्जुलित कर किया। पन्ना विधायक ने मंच के माध्यम से सभी तो संबोधित किया। और कहा कि अल्प समय मे ही भगवान बिरसामुंडा ने अपने एक अलग पहचान देश मे बनाई थी.उनकी प्रेरणा आज भी प्रासंगिक है.आदिवासी समाज को जल जंगल और ज़मीन पर  प्राथमिकता है.उन्हें पट्टे देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है.और इस दिशा मे मोदी सरकार काम कर रही है.इस मौके पर  आदिवासी सांस्कृतिक सभ्यता और विरसमुंडा पर नृत्य नाटिका कि रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई.
                                       भगवान बिरसा मुंडा कि 150 वीं जयंती के मौके पर पन्ना विधायक के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभा जनों को स्वच्छता अभियान और नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गई। पन्ना जिले के आदिवासी समाज के लोगो को भिन्न- भिन्न प्रकार की कारोबार सहायता राशि दी गई और छोटे छोटे बिज़नेस को बढ़ावा दिया गया । पन्ना के विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं ने आदिवासी सभ्यता की रंगारंग प्रस्तुति दी ।

Related Articles

Back to top button