पन्ना नगर मे निकली भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
दीपक शर्मा
पन्ना २५ दिसंबर ;अभी तक; पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भगवान श्री राम जानकी मंदिर से भव्य अक्षत शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे हजारों की संख्या में महिला, बच्चो, युवाओं बुजुर्ग शामिल रहे। उक्त यात्रा अजयगढ चौराहा, बड़ा बाजार, गोविंद जी मन्दिर, कटरा बाजार, कोतवाली चौराहा, बस स्टैंड, मेनका टाकीज, पावर हाउस, गांधी चौक, चित्रगुप्त चौराहा, पंचम सिंह चौराहा, प्राणनाथ चौक, पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहे, होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर मे समाप्त हुई।
इस दौरान जगह जगह आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा हुई तथा लोगो द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात रामजानकी मन्दिर में कलश वितरण हेतु मंचासीन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सतना विभाग के विभाग कार्यवाह रमेश पटेल के द्वारा बौद्धिक संन्देश दिया गया। जिसमें उन्होने राम मंदिर आंदोलन से लेकर राम मन्दिर निर्माण बनने तक कि यात्रा एवं हुए विभिन्न संस्मरणो की जानकारी से उपस्थित जनो को अवगत कराया। इस दौरान श्रीमती मालती रैकवार, लक्ष्मीकांत शर्मा, छोटेलाल साहू, अवध चौबे, रामेश्वर गुप्ता द्वारा कलश वितरण किये गये। कार्यक्रम मे मंच का संचालन नगर कार्यवाह शैलेन्द्र चंदेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे प्रांत सह संयोजक इंजी योगेन्द्र भदोरिया, विनायक शिवहरे, मोहित जड़िया, विकास चौरसिया, रामानंद सिंह, सुशील मिश्र, राहुल अरजरिया, मनीषा गोस्वामी, संगीता राय, पूनम यादव हजारों कार्यकर्ताओ युवाओ एवं मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही।