प्रदेश
पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र द्वारा रतलाम मंडल का निरीक्षण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ अप्रैल ;अभी तक; पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र द्वारा मंडल के विभिन्न खंडों एवं स्टेशनों पर गहन निरीक्षण 15 अप्रैल, 2023 को किया गया।
15 अप्रैल, 2023 को रतलाम प्रवास के दौरान महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने रतलाम-नागदा, नागदा-उज्जैन, उज्जैन-देवास-इंदौर, इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम खंडों का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ ही साथ मंडल के रतलाम, नागदा, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं फतेहाबाद चंद्रावतिगंज स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया गया।
स्टेशनों पर प्लेटफार्म, सर्कूलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, यात्री आरक्षण केन्द्र, लिफ्ट, रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालयों के निरीक्षण के दौरान संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधा, साफ-सफाई एवं स्वच्छता की जांच की तथा अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए जिन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता थी वहॉं सुधार हेतु निर्देशित किया गया। नागदा स्टेशन स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल पर स्टॉल संचालक से उसकी बिक्री के बारे में जानकारी ली जिस पर स्टॉल संचालक ने काफी सकारात्मक जबाव दिया।
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान ट्रैक की क्षमता की जांच की तथा विभिन्न खंडों में ट्रैक की गोलाई एवं पुल-पुलियाओं पर ट्रेन की गति का निरीक्षण किया ।
मीडिया से चर्चा करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि यह एक सामान्य निरीक्षण हैं जिसका उद्देश्य मंडल में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों जैसे नागदा-गोधरा खंड को 160 किमीप्रघं की गति उपयुक्त करने हेतु किये जा रहे कार्य, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, नई लाइन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्य के साथ ही साथ संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधा, साफ-सफाई एवं स्वच्छता की समीक्षा करना है एवं कार्य की स्थिति के अनुसार निर्देशित करना है।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) श्री जयराम कुर्सीजा सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी, निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे।