प्रदेश
पांच हजार रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तारः जमानत करवाने की कहकर बीस हजार मांगे थे
देवेश शर्मा
मुरैना 10 नवम्बर ;अभी तक ; लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना की कोतवाली थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रविवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने संजीव गुर्जर नामक एक युवक के नाना तथा मामा के खिलाफ एक केस में बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रविवार की दोपहर पकड़वा दिया।
जानकारी के अनुसार, संदीप गुर्जर नाम के एक युवक के नाना और मां के खिलाफ एक अपराध मरैना की कोतवाली थाने में चल रहा था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी होनी थी। मामला एक जगह की फर्जी रजिस्ट्री को लेकर था। उसमें नामांतरण भी निरस्त हो चुका था।
संदीप का कहना है कि इस मामले में तहसीलदार सुन नहीं रहे थे। उनके द्वारा उनके मामा तथा चाचा के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर दिया गया था। पुलिस चाचा को पकड़ कर ले आई थी। उन्हीं को छोड़ने के एवज में ढाई हजार रुपए एस आई सुरेंद्र यादव ने लिए थे तथा उसके बाद उसे छोड़ दिया गया था।
संदीप गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस में जाकर पुलिस अधीक्षक को पूरी बात बताते हुए उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की बात कही थी। प्लानिंग के तहत रविवार को दोपहर कोतवाली थाने में लोकायुक्त टीम ने सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव को रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुट डीएसपी विनोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि संदीप गुर्जर ने 8 नवंबर को लोकायुक्त कार्यालय में आकर उक्त पूरी बात बताई थी। उसके आधार पर उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। एस आई के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू की है।