प्रदेश
पावरलूम नगरी बुरहानपुर में टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप
मयंक शर्मा
खंडवा २ नवंबर ;अभी तक ; शुक्रवार देर रात पावरलूम नगरी बुरहानपुर आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में अचानक लग गई। नगर के गणपति नाका थाना अंतर्गत आलमगंज क्षेत्र में स्थित हनुमान साइजिंग टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग की लपटें देख आसपास के रहवासी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही अपने स्तर पर भी आग बुझाने का प्रयास किया। तंग गलियों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में परेशानी हुई। आग की बडा नुकसाान का अंदेशा है। दावा किया गया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।
बुरहानपुर एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि अग्नि पीडित फैक्ट्री में कपड़ा बनाने के लिए धागा तैयार किया जाता है, जिसके लिए केमिकल की आवश्यकता होती है। धागे और केमिकल के कारण आग ने काफी तेजी से फैलाव पकड़ा। आगजनी को देखते हुए इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। फिलहाल जिला और पुलिस प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी आग का कारण दीपावली पर फोड़े जा रहे पटाखों से निकली चिंगारी हो सकती है। लगभग एक वर्ष पूर्व भी इसी फैक्ट्री में आग लग चुकी थी, तब भी घनी आबादी में स्थित इस फैक्ट्री को स्थानांतरित करने की मांग उठी थी, लेकिन इसे हटाया नहीं गया। कहा गया कि संकरी गलियों और घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए देर रात तक स्थानीय फायर फाइटर्स के अलावा आसपास से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। आग को बुझाने के लिए एक दर्जन से अधिक फायर फाइटर्स का दल मौके पर पहुंचा, जिसमें बुरहानपुर नगर निगम के साथ-साथ नगर पालिका नेपानगर और नगर परिषद शाहपुर के फायर फाइटर्स भी शामिल थे।
पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन क्षेत्रवासियों का मानना है कि दीपावली पर फोड़े जा रहे पटाखों की चिंगारी उड़ने से आग लगी होगी। आग लगने के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।