पीएम श्री माध्यमिक शाला धरवारा के निर्माण कार्य मे भारी भ्रष्टाचार, पुराने भवन का मटेरियल शिक्षक ले गया घर
दीपक शर्मा
पन्ना ५ अक्टूबर ;अभी तक ; एक और जहां शासन द्वारा पीएम श्री एवं सीएम राइस जैसे बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है लेकिन पटना संकुल अंतर्गत धरवारा माध्यमिक शाला को पीएम श्री के लिए चिन्हित किया गया जिसको संचालित करने के लिए शासन द्वारा धरवारा माध्यमिक साला मैं बच्चों को खेल खिलौने एवं पठन-पाठन के लिए तथा कंप्यूटर खरीदी के लिए लगभग 8 लख रुपए की राशि शासन द्वारा भेजी गई थी। उक्त राशि मे व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है।
इसी प्रकार अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 16 लाख रूपये की राशि विभाग द्वारा आवंटित हुई थी, उक्त राशियों मे भी फर्जीवाड़ा किया गया है तथा जो पुराना भवन पूर्व से बना था, उसें बिना किसी वरिष्ट अधिकारी के अनुमति के विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विजय वर्मा द्वारा गिरवा दिया गया तथा उसका मटेरियल अपने घर ले गये, उक्त संबंध मे स्थानीय लोगो द्वारा जिले के वरिष्ट अधिकारीयों से शिकायत भी की गई थी। लेकिन उक्त मामले में कोई कार्यवाही नही की गई है।