प्रदेश

*पीजी कॉलेज की इको क्लब टीम द्वारा गांव-गांव जाकर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

अप्रैल ;अभी तक;
 मन्दसौर । राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के  इको क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।  महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ. एल. एन.  शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियां लगातार संचालित होती हैं l विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बायो ब्लॉक के दोनों बगीचों में पक्षियों के लिए पानी एवं भोजन की व्यवस्था के लिए सकोरे पेड़ों पर लटकाए जा चुके हैं,और अब इको क्लब की टीम गांव गांव जाकर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे की व्यवस्था कर रही है,
साथ ही ग्रामीण लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है l
                                     इस अवसर पर वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष एवं इको क्लब प्रभारी डॉ.  प्रेरणा मित्रा ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें हमारी जिम्मेदारी का एहसास दिलाता है, कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी ग्रह की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है l आज के दिन हम सभी को मिलकर अपने अपने स्तर पर पर्यावरणीय  चुनौतियों का समाधान खोजने का प्रयास करना चाहिए l पर्यावरण के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देने का यह एक अच्छा अवसर है, लोगों को उनके कार्यों के प्रभाव के बारे में शिक्षित कर हम हमारे ग्रह की रक्षा कर सकते हैं l पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम  ग्राम संजीत,हिंगोरिया छोटा, खूंटी, हिंगोरिया  बड़ा,गरनर्ई आदि स्थानो पर किया गया  जागरूकता कार्यक्रम में  ग्रामीण लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l

Related Articles

Back to top button