प्रदेश
पीड़ित महिला ने कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ दिसंबर ;अभी तक; भानपुरा तहसील के गांव लोट खेड़ी से एक मामला निडर युवा सेवा संस्था के पास आया जिस पर संस्था की टीम द्वारा महिला का आवेदन पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को सौपा गया।
जानकारी के अनुसार उर्मिला जोशी ने बताया कि मैेरा मकान गांव लोटखेड़ी में घास भेरूजी चौराहा शिशु मंदिर के पास स्थित है उक्त मकान में हम पिछले 40 वर्षों से निवास करते आ रहे हैं और उक्त रास्ते पर हमारा घर का में दरवाजा है वहीं से हम आने जाने का काम करते हैं। पिछले एक दो वर्ष पूर्व हमारे पास में रहने वाले रतन पटेल ने उक्त मकान को किशोर राठौड़ को बेच दिया इसके बाद किशोर राठौड़ द्वारा हमारे मकान के सामने अवैध तरीके से कचरा डालना तार फेंसिंग कर रास्ता बंद करना मना करने पर गाली गलोज करना अश्लील हरकतें करना तथा मेरे परिवार में मेरे पति की मृत्यु हो जाने के बाद दारू पीकर ट्रैक्टर में जोर-जोर से आवाज पर गाने चलाना और जबरन परेशान करना और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है।
पीड़ित महिला ने बताया कि वह विधवा महिला होकर अकेली अपने बच्चों के साथ रहती है अगर पीड़िता एवं उनके बच्चों के साथ कोई घटना होती है तो इसकी जवाबदार किशोर राठौड़ और उसका परिवार रहेगा वहीं सरपंच ने बताया कि यह मामला गांव पंचायत का नहीं है यह तहसील से होगा आरोपी किशोर राठौड़ ने बताया कि इनका विवाद उनके परिवार से चल रहा है परिवार वाले ही रास्ता देंगे पटवारी ने मौके पर पहुंचे कर जल्द ही इस मामले का का समाधान करने की बात कही।