पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारीयो ने किया जमकर प्रदर्शन राष्ट्रपती के नाम सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना १६ अप्रैल ;अभी तक; पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारीयों द्वारा आन्दोलन, प्रदर्शन वर्षो से किये जा रहे है लेकिन कुछ प्रदेशो की सरकारो को छोडकर सरकारो द्वारा कर्मचारीयों की पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर विचार नही किया जा रहा है। इसी मामलें को लेकर नेशनल मूमेंट ओल्ड पेंशन की स्कीम मध्य प्रदेश के तत्वाधान में पन्ना जिले के कर्मचारी संगठनो ने प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपती, प्रघानमंत्री, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश मे साढे छह लाख शिक्षक तथा अधिकारी कर्मचारी नेशनल पेंशन स्कीम के दायरे मे आ रहें है। जिनको तत्काल लाभ दिया जाना चाहीए। नेंशन पेंशन स्कीम की राशि में मंहगाई के साथ कोई बृद्धी भी नही होती है तथा सेवा निवृत्ति पर मुश्किल से एक हजार से तीन हजार की राशि प्राप्त होती है। जिससे कोई भी परिवार के आश्रित को वित्तीय संकट आ जाता है, इस लिए एन पी एस योजना लागू न करके ओपीएस योजना ही लागू की जाये। उक्त मुद्दें को लेकर जिला भरके समस्त विभागो के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहें। जिसमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह परमार, संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव, कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी, आर पी प्रजापति, व्हीपी परोंहा, आरडी चौरसिया, रवी डिनायक, राजेश मिश्रा, महेन्द्र तिवारी, सतेन्द्र प्रताप सिंह, संजय शुक्ला, अरविन्द द्विवेदी सहित भारी संख्या में विभिन्न कर्मचारी संगठनो के पदाधिकारीयो सहित जिले भर से कर्मचारी शामिल हुए।