प्रदेश

पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का किया गया खुलासा, प्रेम प्रसंग की वजह से की गई थी भूरा की निर्मम हत्या

दीपक शर्मा

पन्ना ७ अप्रैल ;अभी तक; गुनौर मे 20 मार्च को फरियादी रामस्वरूप विश्वकर्मा ने थाना गुनौर उपस्थित होकर के रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई भूरा उर्फ लखन विश्वकर्मा कल दिनांक से घर से गायब है जिसकी कोई जानकारी नहीं चल रही है फरियादी की सूचना पर थाना गुनौर में गुमशुदा की क्रमांक 11/24 दर्ज कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश पतारसी की गई।

तलाश के दौरान उक्त व्यक्ति का शव अगले दिन 20/03/2024 को दीक्षित क्रेशर गुनोर के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी हत्या सर मे पत्थर पटककर कारित करना पाया गया. घटनाक्रम हत्या से संबंधित पाए जाने पर पन्ना पुलिस अधीक्षक साइ कृष्णा एस थोटा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में शीघ्र आरोपी का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया. घटनास्थल का पुलिस अधिकारियों, एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एवं डॉग स्क्वाड के द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं घटनास्थल पर पाए गए भौतिक साक्ष्यों का संकलन किया गया. .

समस्त साक्ष्यों के अवलोकन एवं मृत व्यक्ति से संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर घटनाक्रम प्रेम प्रसंग के चलते जलन भावना के कारण होना पाया गया . प्रकरण के आरोपी को तलब कर पूछताछ की गई जिसे अपना जुर्म स्वीकार किया. पुलिस द्वारा उक्त आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है एवं माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को जिला जेल पन्ना दाखिल किया जा चुका है. पन्ना पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम की घोषणा की गई है। महत्वपूर्ण भूमिका दृ उक्त संपूर्ण कार्यवाही पन्ना पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार के नेतृत्व में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी गुनौर, उनि मनोरमा मौर्य, उप निरीक्षक अनिल सिंह, सउनि अशोक गौतम, प्रआर राकेश कुमार अहिरवार, प्रआर संतलाल प्रजापति, प्रआ सुरेश पांडे, प्रआर राहुल बघेल, आशीष अवस्थी नीरज रैकवार, धर्मेंद्र सिंह, शिवेंद्र मिश्रा, रणधीर दाँगी , होमगार्ड सैनिक माधव प्रसाद, महिला आरक्षक मोनिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button