प्रदेश

पुलिस ने चौपहिया वाहन से 5 लाख नगद एवं चुनाव सामग्री की जब्त

महेश चांडक
छिंदवाड़ा १२ अप्रैल ;अभी तक;  लोकसभा चुनाव को लेकर जिले ओर शहर मैं एफएसटी टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया की कल दिनांक 11 अप्रैल 2024 को मुखबिर से रुपए बाटने को सूचना प्राप्त हुई जिसके द्वारा वाहन को बिसापुर के पास रोका गया था उसमे से कुल 5 लाख नगद एवम चुनाव सामग्री एवम सूची मिली थी।  टीम ने जिसके बाद तीन व्यक्ति के विरुद्ध धारा 188, 171, 130/177 के तहत मामला पंजीबद्ध कराया गया था मामले की जांच की जा रही है।  पूछताछ में एक व्यक्ति ने कांग्रेस जिला महामंत्री एवं एक जनपद सदस्य बताया है इनकी पुष्टि की जा रही है
                                वही इस मामले मैं भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ करोडो रुपये बाट रहे है जिले की जनता को धोखा दे रहे है प्रशासन शिकारपुर मैं कार्यवाही करे।  वहां लोगो को रुपए बांटकर  चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है गुंजन शुक्ला और रघुवीर मोहने 50 लाख रुपए लेकर फरार हुए थे इनकी कॉल डिटेल निकाले और कार्यवाही करे
                              वही कांग्रेस प्रवक्ता गुंजन शुक्ला द्वारा खंडन करते हुए भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू पर कहा की इन्होंने जो भी कहा ये झूठा है और गलत है मानसिक संतुलन बिगड़ गया मान हानि का मुकदमा करूँगा

Related Articles

Back to top button