पुलिस लाईन पन्ना मे समर कैंप का किया गया आयोजन, पुलिस अधीक्षक रहे उपस्थित
दीपक शर्मा
पन्ना १५ मई ;अभी तक; पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के मार्गदर्शन मे पुलिस लाईन परिसर मे पहली बार समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । यह समर कैम्प 01 मई से प्रारम्भ होकर आज तक 15 जून तक लगातर संचालित किया जायेगा । इसमे अभी तक 78 के उपर बच्चों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है । सुबह बच्चों के लिए योगा, खेल, तथा सेल्फ डिफेन्स की क्लासिस हो रही है, वहीं शाम को पेन्टिंग, डांसिंग, कम्प्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, ब्यूटीपार्लर, मेहदीं की क्लासिस संचालित की जा रही है ।
आज पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना स्वयं पुलिस लाईन मे संचालित समर कैंप मे शामिल हुए । उन्होने जहां एक ओर बच्चों को योग, खेल, सेल्फ डिफेंस का महत्व बताया, वहीं दूसरी ओर बच्चों के साथ योग किया एवं खेल भी खेले । बच्चो के लिए 100 मीटर की दौङ, नीब्बू रेस, चेयर रेस, कबड्डी तथां गोला फेंक जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को प्रथम , द्तीय , तथा तृतीय पुरूस्कार भी दिए गए । एसपी सर द्वारा सभी बच्चों से इस समर कैंप को गंभीरता पूर्वक अटेन्ड करने तथां सिखाई जा रही चीजों को मन लगाकर सीखने के लिए बताया गया । उन्होने बताया कि यह समर कैंप निरूशुल्क है, और पुलिस लाईन के बाहर के बच्चे यदि इसमे शामिल होना चाहते है तो वह भी आ सकते है । समर कैंप मे शामिल सभी बच्चों ने एसपी सर द्वारा प्रारम्भ किए गए समर कैंप के लिए बहुत दृ बहुत धन्यवाद दिया, और सभी बच्चे सर कि इस पहल से बहुत खुश नजर आए । उक्त कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिहं , निरीक्षक श्री अमरदास कनारे, निरीक्षक ज्योति सिकरवार, सूबेदार ज्योति दुवे, उपनिरी0 बहीद खान, योगा प्रशिक्षक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक श्री इरफान खान, पुलिस लाईन के लगभग 70 बच्चे सहित पुलिस लाईन पन्ना का स्टाफ उपस्थित रहा ।