प्रदेश
पूर्व सैनिकों का दीपावली मिलन समारोह धर्मराजेश्वर में होगा, सैनिकों के प्रतिभावान बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ अक्टूबर ;अभी तक; अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर की त्रैमासिक बैठक वरिष्ठ नागरिक सदन कार्यालय मंदसौर पर आयोजित हुई।
प्रारंभ में सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात् सभी पूर्व सैनिकों ने एक दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उसके बाद बैठक में पधारे सभी पूर्व सैनिकों का परिचय हुआ। संगठन के संरक्षक भूतपूर्व सैनिक श्रवण कुमार त्रिपाठी द्वारा सैनिकों के सम्मान में संगठन का गीत प्रस्तुत किया गया ।
बैठक में संगठन के कोषाध्यक्ष दशरथ चौहान एवं पूर्व सैनिक नरेंद्र पाटीदार द्वारा अभी तक हुए संगठन के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया साथ ही संगठन कि बचत के लिए बचत खाता खुलवाने संबंधित चर्चा हुइ।
जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर पालड़ी ने विगत दिनों संगठन द्वारा किये गये कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज हमारा संगठन जिले में सबसे मजबूत संगठन है हमें इसी तरह से मिलकर संगठन के हर कार्य को करना होगा। संगठन से ही शक्ति है ।
बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपने अपने सुझाव दिए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सुझाव पूर्व सैनिकों का इस बार दीपावली मिलन समारोह धर्मराजेश्वर (चंदवासा) में रखा जाए दिपावली मिलन समारोह में पूर्व सैनिकों व शहीदों के बच्चों को जो पढ़ाई व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाना चाहिए जिससे बच्चों में उत्साह बढ़ाया जा सके। साथ ही निर्णय लिया कि संगठन में अगर किसी भी वीर नारी के परिवार में किसी पुत्री की शादी हो तो संगठन की तरफ से एकजूट होकर शादी समारोह में शामिल होकर उपहार भेंट करना चाहिए। संगठन के सभी सुझाव पर विचार विमर्श के पश्चात संगठन के पदाधिकारियों एवं सभी पूर्व सैनिक के साथ मिलकर अल्पाहार किया भारत माता की जयघोश के साथ बैठक का समापन हुआ।
इस अवसर पर संगठन के मार्गदर्शक पूर्व सैनिक श्रवण कुमार त्रिपाठी, मार्गदर्शक पूर्व सैनिक रतनसिंह शक्तावत, जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, कोषाध्यक्ष पूर्व सैनिक दशरथ सिंह चौहान, उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक ईश्वरलाल पाटीदार, भानपुरा तहसील प्रभारी दिलीप धनगर, पूर्व सैनिक सहप्रभारी विजय कच्छावा, सुवासरा तहसील प्रभारी विष्णु नारायण, शामगढ़ तहसील प्रभारी राजेश खारोल, मल्हारगढ़ तहसील प्रभारी ऋषि राज गुर्जर, पूर्व सैनिक नरेंद्र पाटीदार, पूर्व सैनिक नरेंद्र खटवड़, पूर्व सैनिक दिलीप सिंह सिसोदिया, पूर्व सैनिक सनी भावसार, पूर्व सैनिक धर्मेन्द्र सोनी, पूर्व सैनिक बंशीलाल पाटीदार, पूर्व सैनिक मुकेश सोलंकी,सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे