पॉलीटेक्निक कालेज के खेल मैदान में व्यापार मेला आयोजन के विरोध में मामला दायर
दीपक शर्मा
पन्ना १७ अक्टूबर ;अभी तक ; पन्ना जिला न्यायालय पन्ना के अधिवक्ता राजेश दीक्षित द्वारा लोकोपयोगी अदालत पन्ना के अध्यक्ष न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार के समक्ष प्रकरण दायर करते हुए पालीटेक्निक कालेज पन्ना के खेल मैदान में आयोजित पन्ना मनोरंजन व्यापार मेला पर कार्यवाही की मांग की गई है।
अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर शासन पक्ष के अनावेदकगणों मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह विभाग, तकनीकी शिक्षा, लौक निर्माण, नगरीय प्रशासन सहित जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक, सीएमओ नगर पालिका पन्ना, प्राचार्य पालीटेक्निक के कालेज पन्ना को नोटिस जारी करते हुए प्रकरण में उपस्थिति एवं जबाव के लिए के तारीख 22 अक्टूबर 2024 निर्धारित की वा गई है। अधिवक्ता द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत कर प्रकरण में कहा गया है कि शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना का खेल ग्राउण्ड जिसमें खेल के अतिरिक्त अन्य अनावश्यक गतिविधियां संचालिच न की जाये। उसके बावजूद अवैधानिक रूप से खेल मैदान में प्रदर्शनी मेला का संचालन किया जा रहा है। जो विधि विरूद्ध है।