प्रदेश
प्रतिबंध के बावजूद टाइगर रिर्ज्व में पार्टी, वायरल वीडियो में विजय शाह को बोलते सुना गया कि सही पिकनिक तो आज है
मयंक शर्मा
खंडवा १९ दिसंबर ;अभी तक; वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने मध्य प्रदेश के पीसीसीएफ और नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी दिल्ली को एक श्किायत कर वनमंत्री रहे विजय शाह को घेरने का प्रयास किया है। उन्होने मामले की शिकायत में कहा कि टाइगर रिजर्व में माचिस तक ले जाना प्रतिबंधित है। वहां, जिन पर कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी है, वह लोग भी आग जलाकर पार्टी कर रहे हैं। उनके मुताबिक टाइगर रिजर्व में चूल्हा जलाना और निजी वाहनों को अनाधिकृत रूप से प्रवेश कराया जाकर घोर उल्लधंन किया गया हैं
शिकायत ततसंबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है। श्री दुबे ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला कहा है। उन्होने यह आरोप भी लगाया कि यह हरकत वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर वर्दीधारियाों की मौजूदगी में हुआ। विधायक व पूर्व मं.त्री विजय शाह और उनके दोस्तों का जमावडा पार्टी के लिये के लिए टाइगर रिजर्व के ं सिद्ध बाबा पहाड़ी पी जुटे थें जहा प्रतिबंधित इलाका है।वहीं चूूल्हे पर चिकन, भरता और बाटी बनाते दिख रहे है। यह पूरा मामला पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी अधिनियम के तहत किसी भी तरह की आग जलाना प्रतिबंधित है। यहीं नहीं वह अपने दो निजी वाहन और सरकारी गाड़ी भी टाइगर रिजर्व के अंदर ले गये।
वायरल वीडियो में विजय शाह को बोलते सुना गया कि सही पिकनिक तो आज है ।