प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी बाबा साहब के सामाजिक समरसता के कार्य को आगे बढ़ा रहेः-बृजेन्द्र प्रताप सिंह
दीपक शर्मा
पन्ना १४ अप्रैल ;अभी तक; भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा प्रदेश सह मीडिया से प्रभारी आशीष तिवारी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संविधान निर्माता और सामाजिक समरसता के पुरोधा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रविवार को कोतवाली चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बाबा साहब अमर रहे के जयघोष के साथ जिले वासियों को शुभकामनाएं दी। विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह नें संबोधन में कहा कि स्वयं के जीवन में कष्ट, परेशानी और मान-अपमान सहकर दलितों, शोषितों, वंचितों के हकों की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने किया है। सभी वर्गों को साथ लेकर उनके हितों को ध्यान में रखकर बाबा साहब द्वारा बनाए संविधान की वजह से आज दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र गौरवान्वित हो रहा है। सामाजिक समरसता को कायम करने के लिए उन्होंने स्वयं के मान-अपमान को भूलकर कार्य किया है।