प्रदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पूँजीपतियों के 14 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया ;राहुल गाँधी
पुष्पेंद्र सिंह
खरगापुर (टीकमगढ़ ) 14 नवम्बर ;अभी तक; कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मंगलवार को, बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में, पार्टी के घोषणा पत्र में किये गए वायदों को दोहराते हुए कहा कि केंद्र और मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार सारे काम (अरबपतियों )सूट बूट बालों के लिए करतीं हैं प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पूँजीपतियों के 14लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया!
जिले की तीनों सीटों के कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए खरगापुर में आयोजित जनसभा में राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश में, अब कांग्रेस की सरकार बनने बाली है जो किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, युवाओं की सरकार होगी!उन्होंने कहा कि अरब पतियों की सरकार चुनने से भ्रष्टाचार होगा इसलिए आप कांग्रेस की सरकार चुनिए!
प्रदेश की मौजूदा सरकार में एमबीबीस, पटवारी परीक्षा घोटाले हुए, उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे का एक कथित तौर पर वाइरल वीडिओ के बारे में कहा कि नरेंद्र मोदी उसकी जाँच नहीं करवाएंगे, और न ही कोई जाँच एजेंसी उस मामले पर कार्रवाई करेगी!मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मोदीजीअपनी सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों में कोई जाँच नहीं करवाते!
राहुल गांधी ने अपने 16 मिनिट के भाषण की शुरुआत मछुआरे की एक कहानी सुना कर की!उन्होंने कहा कि यहाँ मछवारों को उनकी मेहनत का पूरा हक़ नहीं मिलता जबकि कांग्रेस सरकार उन्हें उनकी मेहनत का पूरा पैसा देगी!
राहुल के देखने और सुनने यहाँ भारी भीड़ एकत्र हुईं जिनमे युवाओं समेत हर वर्ग के लोग शामिल थे खरगापुर सीट से कांग्रेस से श्री मती चंदा सिंह गौर, जबकि उनका मुकाबला बीजेपी नेत्री उमाभारती के भतीजे राहुल लोधी चुनाव मैदान में हैं!