प्रदेश

प्राथमिक शाख सहकारी समिति रैपुरा खरीदी केन्द्र मे व्याप्क फर्जीवाडा

दीपक शर्मा

पन्ना २५ दिसंबर ;अभी तक; प्राथमिक सहकारी समिति रैपुरा के खरीदी केंद्र में किसानों की धान तोलाई का कार्य समिति प्रबंधको द्वारा नही कराया जा रहा है। विगत 20 दिन से किसान अपनी धान केन्द्र मे रखे हुए है, लेकिन उनकी तुलाई नही की जा रही है। अनेक प्रकार के वहानो बनाये जा रहे है। वहीं दूसरी ओर बीति रवीवार दिनांक 24 दिसम्बर को रात्रि के समय व्यापारीयो की ट्रैक्टर ट्रालियो से धान की बोरियां उतरते हुए किसानो ने समिति प्रबंधक तथा कर्मचारीयो को पकड लिया है। जिससे हडकंप मच  गया है तथा मामले की सूचना स्थानीय एवं वरिष्ट अधिकारीयो तथा मीडिया के प्रतिनिधियों को दी गई।

बताया जा रहा है कि इस प्रकार का फर्जीवाडा कई दिनो से चल रहा है। किसानो ने बताया कि व्यापारीयो की बिना तौल के सीधे सिलाई करके बोरिया रखवाई जा रही थी। जहां एक ओर आम किसानों को परेशान किया जा रहा है और व्यापारियों से इस तरह रात में धान खरीदी की जा रही है। यह एक बहुत बडा फर्जीवाडा हो रहा है। इस संबंध मे किसानो ने बताया कि यह सारा खेल समिति प्रबंधक सियाराम लोधी की उपस्थित मे हो रहा था।

किसानो ने कहा कि जब हमने समिति प्रबंधक से बात की तो उन्होंने कहा कि हम तौल खरीदी कर रहे हैं परंतु जब वीडियो दिखाया गया तो समिति प्रबंधक कुछ जवाब नहीं दे सके। ज्ञात हो कि ट्रैक्टर मे जो बोरिया केन्द्र मे आई थी वह सरकारी वारदाने में भर कर लाई गई थी। इस संबंध मे भी स्थानीय मीडिया कर्मियो तथा किसानो ने समिति प्रबंधक से जवाब लिया तो वह यह भी बताने के लिए तैयार नही हुए। समिति प्रबंधक सियाराम लोधी पर 2018 से 2020 के दौरान खरीदी केन्द्रो मे खरीदी गई धान की लगभग 30 लाख रुपए से भी अधिक की रिकवरी का प्रकरण आज भी लंबित है। फिर भी उन्हें दोबारा खरीदी केन्द्र का प्रभारी बना दिया गया है। जिससे वह इस प्रकार की फर्जीवाडा करने मे लगें हुए है।

इनका कहना हैः-

हमारे द्वारा समिति प्रबंधक से शपथ पत्र लिया था जिसमे उन्होने उल्लेख किया था कि मेरे खिलाफ कोई भी रिकवरी का प्रकरण नही है उसके बावजूद यदि रिकवरी के मामले मे इन्हे दोषी पाया जाता है तो वसूली की जायेगी, एवं कार्यवाही होगी, रात मे खरीदी करने का शासन स्तर से कोई भी आदेश नही है इस प्रकरण मे भी जांच कराई जायेगी तथा दोषी पाये जाने पर कार्यवाही होगी।
अमोल सिंह प्रबंधक सहकारी समिति बैंक रैपुरा

मामले के संबंध मे मेरे पास एक वीडियो आया है, उसमे देखा जायेगा आखिर किस प्रकार से फर्जीवाडा किया जा रहा है, मामला स्पष्ट होने पर पर संबंधित पर कार्यवाही होगी।
श्रुति अग्रवाल एसडीएम शाहनगर

Related Articles

Back to top button