प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सलेहा मे पदस्थ डॉक्टर अजय चौधरी को हटाये जाने क्षेत्र वासीयों ने सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना १५ अक्टूबर ;अभी तक ; जिले की गुनौर तहसील अनतर्गत सलेहा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे विगत दस वर्ष से पदस्थ डॉक्टर अजय चौधरी के लापरवाह पूर्ण रवैया से क्षेत्रीय लोग परेशान है तथा उनके द्वारा रोगियो के साथ लगातार स्वास्थ उपचार मे लापरवाही बरती जा रही है। जिससे बिना मौत लोगो की जाने जा रही है।
उक्त मामले को लेकर कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को आवेदन दिया गया है। पूर्व में भी स्थानीय लोगो ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी से सलेहा भ्रमण के दौरान शिकायत की गई थी। ज्ञापन मे उल्लेख किया गया तथा कुछ घटनाओं के संबंध मे भी बताया गया है रोशनी पाठक पति संजय पाठक को 7 अक्टूबर को स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया था। उपचार मे लापरवाही बरती गई तथा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। लेकिन महिला की रस्ते मे ही मृत्यु हो गई।
इसी प्रकार मझली ढीमर पति तुलसीदार ढीमर ग्राम लक्ष्मीपुर नचने की 8 अक्टूबर को डिलेंवरी होनी थी। उक्त डिलेवरी में भी लापरवाही बर्ती गई तथा बच्चा जिला चिकित्सालय मे आ कर उल्टा पैदा हुआ तथा उसकी मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार प्यारी बाई आदिवासी पति नरेन्द्र आदिवासी ग्राम बिलहा के इलाज मे भी लापरवाही बरती गई है। साधना रैकवार पति दीपक रैकवार ग्राम बंधोरा को पीएसी सलेहा से सतना रेफर किया गया। जिसका प्रसव 22 अगस्त 2023 को सतना अस्पताल में हुआ। उसके संबंध मे ममता कुशवाहा एएनएम नें अलग अलग जन्म प्रमाण पत्र जारी किये। इसी प्रकार ग्राम पिपरिया के रमेश लोधी अपनी बहु को अस्पताल लेकर गये थे। लापरवाही लगातार बरती गई तथा उक्त महिला का बच्चा बाथरूम मे पैदा हुआ। स्वास्थ केन्द्र सलेहा मे टीकाकरण मे भी लापरवाही बरती जा रही है।
इसी प्रकार पूनम कोल पति संदीप कोल ग्राम नचने का प्रसव 26 सितम्बर को सलेहा स्वास्थ केन्द्र मे हुआ, बिना उपचार के उसी दिन छुट्टी कर दी गई जिससे महिला की दस दिन बाद मृत्यु हो गई। इस प्रकार सलेहा स्वास्थ केन्द्र मे पदस्थ डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। स्थानीय लोगो ने तत्काल संबंधित डॉक्टर को सलेहा से हटाकर किसी अन्य डॉक्टर को पदस्थ करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालो में रामदीन चौरसिया, संतोष चौरसिया, हरीराम गर्ग, राम भुवन, तुलदीसाद, नन्नू, बिहारीलाल विश्वकर्मा, ललन, राजेश, महेन्द्र, सुनील आदि शामिल रहें।