प्रदेश

प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ रेण्डमाइजेशन

दीपक शर्मा

पन्ना ९ अप्रैल ;अभी तक; सामान्य प्रेक्षक नगिक्य गोहेन की उपस्थिति में मंगलवार को एनआईसी व्हीसी कक्ष में खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मतदान दल एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का रेण्डमाइजेशन हुआ। इस प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र सहित एसडीएम संजय नागवंशी, डिप्टी कलेक्टर आलोक मार्को एवं समीक्षा जैन भी उपस्थित रहीं।

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सितांशु राय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया संपादित की गई। पन्ना जिले में रिजर्व सहित 991 मतदान दल और 144 माइक्रो ऑब्जर्वर का विधानसभावार रेण्डमाइजेशन किया गया। अंतिम रेण्डमाइजेशन में इन्हें मतदान केन्द्रों का आवंटन किया जाएगा। इस दौरान खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कटनी एवं छतरपुर जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान दल और माइक्रो ऑब्जर्वर की रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया संपादित की गई।

Related Articles

Back to top button