प्रदेश
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज की वार्षिक साधारण सभा मन्दसौर में आयोजित हुई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० दिसंबर ;अभी तक; अखिल भारतीय फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज की 14वी वार्षिक साधारण सभा बंडीजी का बाग मंदसौर में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित श्री विजयकुमार गांधी, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बसन्तभाई अहमदाबाद, पूर्व अध्यक्ष श्री शाह उदयपुर, राष्ट्रीय सचिव श्री अजीत कोठिया डडूका, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश प्रोविंस अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या पतंग्या, गुजरात प्रोविंस अध्यक्ष कालिदास गांधी, विशेष अतिथि पूर्व आईएएस श्री कविंद्र कियावत व हुमड़ समाज मन्दसौर अध्यक्ष श्री दीपक भूता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मंगलाचरण श्रीमती मीना गोदावत ने तथा स्वागत नृत्य कुमारी आरना भूता इन्दौर ने प्रस्तुत किया ।
मप्र छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश प्रोविंस अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या पतंग्या ने फेडरेशन की गतिविधियों के बारे में सदन को विस्तृत रूप से बताया, साथ ही समाज के जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक सहायता हेतु शिक्षा ऋण योजना प्रभारी होने के नाते योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला व बताया की इस वर्ष अभी तक प्राप्त सभी आवेदको को सहायता प्रदान कर दी गई है और आज ही 2 अन्य जरुरतमंदो के आवेदन प्राप्त हुए जिन्हे भी स्वीकृत किया जा रहा है।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चापावत ने वर्ष 2022-23 के आडिटेड आय- व्यय को एवं बजट 2023-24 को सदन में प्रस्तुत किया जिसे सर्वानुमति से पारित किया गया।
शिक्षा ऋण हेतु 4 छात्रों हेतु आर्थिक सहायता के लिए पूर्व आईएएस श्रीमती जयश्री कियावत भोपाल, श्री दिनेश दोशी मंदसौर, श्रीमती तारा फतेहलाल कियावत मंदसौर, श्री अनिल दोशी उज्जैन ने स्वीकृति दी इसके साथ ही फेडरेशन के परम संरक्षक पद की सदस्यता द्वय आईएसएस कियावत दंपती ने ग्रहण की जिसका संपूर्ण सदन ने तालियों से स्वागत कर पुण्य कार्य की अनुमोदना की।
श्री कविंद्र कियावत, पूर्व आईएसएस भोपाल ने सकल जैन समाज के एक उच्च शैक्षणिक संस्थानों की महती आवश्यकता के बारे में विस्तृत रूप से समाज जन को अवगत कराया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बसंत दोशी ने अपने उदबोधन में कहा की समाज के प्रत्येक परिवार की विस्तृत जानकारी हेतु एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसमें समाज के सभी सदस्यों को अपने डेटा भरकर अपडेट करने का कहा, जिससे की हूमड़ समाज के प्रत्येक सदस्यों की जानकारी तुरंत और एक ही स्थान पर मिल सके ।
श्री कविंद्र कियावत, पूर्व आईएसएस भोपाल ने सकल जैन समाज के एक उच्च शैक्षणिक संस्थानों की महती आवश्यकता के बारे में विस्तृत रूप से समाज जन को अवगत कराया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बसंत दोशी ने अपने उदबोधन में कहा की समाज के प्रत्येक परिवार की विस्तृत जानकारी हेतु एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसमें समाज के सभी सदस्यों को अपने डेटा भरकर अपडेट करने का कहा, जिससे की हूमड़ समाज के प्रत्येक सदस्यों की जानकारी तुरंत और एक ही स्थान पर मिल सके ।
कार्यक्रम को फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री अजीत बंडी एवं हूमड़ जैन समाज के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार भूता ने भी संबोधित किया। भारत के सभी प्रोविंस के पदाधिकारियों, महिला एवम पुरुष प्रतिनिधियों ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत श्री जयंतीलाल जुंवा, नरेश दोशी, प्रकाश मिंडा, फतेहलालजी कियावत, विनोद गाँधी, जितेन्द्र दोशी, सनत गांधी, शरद गांधी, विशाल गोदावत, मुकेश भूता, निर्मल मेहता, प्रवीण मिंडा, अजीत बन्डी, कमल बंडी, अरविन्द मिंडा, अशोक दोशी उज्जैन वाला, अनिल कियावत, राकेश दोशी, संदीप दोशी, शैलेश टिल्या, शैलेंद्र पंचोली, हुकमीचंद भूता, श्रीमती सुशीला भूता, श्रीमती जंबू मेहता, श्रीमती प्रेमलता रोकड़िया आदिने किया।
कार्यक्रम का संचालन मंदसौर हूमड़ समाज कोषाध्यक्ष महावीर कोटडिया एवम फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री अजीत कोठिया ने किया। आभार प्रदर्शन मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश के प्रोविंस सचिव अन्तिम कियावत जावरा ने माना। मंदसौर समाज अध्यक्ष श्री दीपक भूता परिवार के द्वारा की गई।