बंगाली डॉक्टर के गलत ईलाज से बृद्ध का पेर सडा, पुत्र ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्यवाही करने की लगाई गुहार
दीपक शर्मा
पन्ना १३ मार्च ;अभी तक; जिले के सलेहा थाना अन्तर्गत अमुआ ग्राम निवासी रवी प्रजापति पिता पुनउआ प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए उल्लेख किया है कि गत 26 फरवरी को मे अपने पिता पुनउआ प्रजापति को बुखार का इलाज कराने डॉक्टर सुबीर बंगाली के पास गया था। वहां पर डॉक्टर सुबीर बंगाली द्वारा मेरे पिता को इन्जेक्शन लगाये उक्त इन्जेक्शन रियेक्शन हुए जिसके कारण मेरे पिता के पांव मे भारी इन्फैक्श्न हुआ तथा पांव सड गया है। जिसका इलाज कराने डॉक्टर चान्डक कटनी ने कराया। जिसमे बीस हजार से रूपये अधिक खर्च हो गये।
उसके बावजूद अभी भी उक्त पांव ठीक नही हुआ है। जिसका इलाज कराने के लिए बडे अस्पताल जाना पडेगा। लेकिन हम गरीब लोग है पैसे नही है इस संबंध में डॉक्टर सुबीर बंगाली से इलाज कराने के लिए बोला गया तो उनके द्वारा जाति सूचक शब्दो का उपयोग करते हुए गालियां दी गई एवं कहा कि हम कोई सहयोग नही कर सकते तुम्हे जहां शिकायत करना है करों। तत्त संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाये तथा हमें न्याय दिलाया जाये। आंगे देखना है क्या कार्यवाही की जाती है।