बाबा श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ नवंबर ;अभी तक ; देवउठनी एकादशी से जहां सारे मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाते है वहीं देवउठनी एकादशी को श्री खाटू श्याम बाबा जन्मदिन आता है। जिससे इस दिन की महत्वता और भी बढ़ जाती है। श्याम बाबा के जन्मोत्सव को श्याम प्रेमियों ने उत्साह के साथ मनाया। मंदसौर में महावीर मार्ग पर जबसे बाबा खाटू श्याम का भव्य मंदिर बना है तबसे ही हर एकादशी को हजारों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे है। यहां भक्त बाबा से मन्नत मांगते है जो पूरी भी होती है। बाबा के चमत्कार की ख्याति मंदसौर सहित जिले व आस पास के क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे बाबा के दर्शन करने पहुंचने वाले भक्तों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
श्री खाटूश्याम जी के जन्मोत्सव देवउठनी एकादशी पर बाबा श्याम का मंदिर के प्रधान पुजारी गुरुदेव हनुमान जी शर्मा तथा गोविंद की शर्मा और गोविंद जी गौतम द्वारा प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में गर्भगृह के पट खुलने के बाद कलकत्ता के फूलों से बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसके बाद श्रृंगार आरती की गई। जिसमे हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। बाद में दोपहर 12 बजे बाबा श्याम के दरबार में छप्पन भोग सजाया गया। बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की कतारें लगी रही। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर सुबह से ही शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से महिला, पुरुष ओर बच्चे बाबा श्याम के मंदिर पहुंचे यहां बाबा श्याम के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। मन्दिर के प्रधान पुजारी गुरुदेव हनुमंत जी शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार किया जाता है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचने है जो अपनी मनोकामना को लेकर अर्जी लगाते है और बाबा श्याम सभी भक्तों की अर्जी स्वीकार कर भक्तों मनोकामना पूरी करते है।