बारूद पटाखो से आवासीय बस्ती में सकता है बड़ा हादसाः-थाना प्रभारी
दीपक शर्मा
पन्ना २७ अक्टूबर ;अभीतक ;पन्ना कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने कहा कि आवासीय बस्ती में बारूद पटाखा रखने से जनहानि और धन हानि दोनों होने की संभावनाएं होती हैं। ऐसे में व्यापारी वर्ग खेतों में अपना गोदाम स्थापित करें जहां पर किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो सके।
उन्होंने कहा कि जिस गोदाम को आप बारूद पटाखें का बनाएं उस पर किसी भी प्रकार का विद्युत कनेक्शन ना रखें, और ना ही वहां पर किसी भी प्रकार का धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को भेजें। इसके साथ ही बारूद पटाखा उठाने में सावधानी बरते, ताकि किसी भी प्रकार का हादसा घटित ना हो सके।
कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने अपने कोतवाली थाना क्षेत्र के समस्त बीट प्रभारीयों को भी निर्देश दिए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र की आवासीय बस्ती में यदि कोई व्यापारी चोरी छिपे बारूद पटाखे का गोदाम स्थापित किया हुए हैं, तो उनका सभी माल जप्त कर कानूनी कार्यवाही करें। ताकि शहर गांव में किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो सके।
कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने कोतवाली थाना क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियो से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके आवासीय इलाके में किसी भी जगह पर कोई चोरी छिपे जुआ संचालित करता है या किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियां संचालित कर रहा है, तो वह कोतवाली में पहुंचकर अपनी सूचना मुझे पहुंचाएं, उनकी जानकारी को पूर्णता गोपनीय रखा जाएगा और सख्त से सख्त कार्यवाही अपराधियों पर की जाएगी।