प्रदेश
बालक मोक्षित ने दिया अहिंसा परमो धर्म का संदेश
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 4 मार्च अभीतक । आज भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के चल समारोह में वरिष्ठ पत्रकार बलवंत फांफरिया के पौत्र बालक मोक्षित फांफरिया ने भगवान महावीर स्वामी के 20वें भव याने की सिंह का रूप धारण कर आमजनों को अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया।
महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के चल समारोह में 50 वर्षीतप के तपस्वी भी बग्घी में सवार होकर शामिल हुए थे। इन बग्घीयो ंमे छोटे बच्चे भगवान महावीर स्वामी के विभिन्न जन्म (भव) का रूप धारण कर शामिल हुए। इसमें बालक मोक्षित ने भगवान महावीर स्वामी के 14वें सिंह का रूप धारण कर शामिल हुआ। जिसमें बताया कि शेर एक हिंसक पशु है लेकिन भगवान महावीर स्वामी के भव में वो भी अहिंसक बन गया था इसलिए हमें अहिंसा के मार्ग पर ही चलना चाहिए। मोक्षित के इस प्रयास को सभी ने सराहा।
महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के चल समारोह में 50 वर्षीतप के तपस्वी भी बग्घी में सवार होकर शामिल हुए थे। इन बग्घीयो ंमे छोटे बच्चे भगवान महावीर स्वामी के विभिन्न जन्म (भव) का रूप धारण कर शामिल हुए। इसमें बालक मोक्षित ने भगवान महावीर स्वामी के 14वें सिंह का रूप धारण कर शामिल हुआ। जिसमें बताया कि शेर एक हिंसक पशु है लेकिन भगवान महावीर स्वामी के भव में वो भी अहिंसक बन गया था इसलिए हमें अहिंसा के मार्ग पर ही चलना चाहिए। मोक्षित के इस प्रयास को सभी ने सराहा।