प्रदेश
बालाजी भक्त मण्डल द्वारा प्रतिदिन माँ नालछा को ध्वजा की जा रही है अर्पित, 21 वर्षों से दोनो नवरात्रि में प्रतिदिन चढ़ाई जाती है ध्वजा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ अप्रैल ;अभी तक; प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जंगली बालाजी भक्त मण्डल द्वारा चेत्र नवरात्रि में माँ नालछा को प्रातःकाल ध्वजा अर्पित की जा रही है।
जंगली बालाजी भक्त मण्डल के अध्यक्ष अनिल सुराह ने बताया कि भक्त मण्डल द्वारा मंदसौर नगर सहित पूरे विश्व में सुख, शांति, समृद्धि की कामना को लेकर 21 वर्षों से प्रतिवर्ष दोनो नवरात्रि में नालछा माता मंदिर में ध्वजा चढ़ाई जाती है। इस वर्ष भी नवरात्रि में श्री बड़े बालाजी मंदिर बस स्टेण्ड से प्रतिदिन प्रातः 5 बजे माता के भक्त द्वारा वाहनों से हाथ में ध्वजा लेकर माँ नालछा के दरबार में पहुंचते है तथा पूजा अर्चना कर माता को ध्वजा अर्पित करते है।
भक्त मण्डल के ज्योतिष गुरू विनोद रूनवाल, शिवशंकर सौलंकी, महेन्द्रसिंह सिसौदिया, ईश्वरसिंह चुण्डावत, रवि माइकल, विक्की जैन, राधेश्याम बैरागी, विशाल द्विवेदी रवि ग्वाला सहित अनेक भक्त मॉ नालछा को ध्वजा अर्पित कर रहे है। उक्त जानकारी महेन्द्रसिंह सिसौदिया ने दी।