प्रदेश

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर अमानगंज में निकाली गई रैली, सर्व आदिवासी समाज व एकलव्य सेना के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

दीपक शर्मा

पन्ना १६ नवंबर ;अभी तक ;   भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को पूरे जिले में मनाई गई।  जिला स्तरीय आयोजन सर्व आदिवासी समाज व एकलव्य सेवा के तत्वाधान में अमानगंज के स्टेडियम में किया गया यहां पर प्रात 11 बजे से आसपास के गांव से काफी संख्या में आदिवासी वर्ग सहित विभिन्न वर्गों के लोग एकत्रित होना शुरू हो गए यहां पर मंचीय कार्यक्रम जनपद सदस्य प्रकाश सौर के मुख्यआतिथ्य व पार्षद रामपाल, रामस्वरूप, मदारी, जितेंद्र जाटव, दशरथ सिंह यादव, नत्थू सिंह यादव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

                                      कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष देबू गौड़ ने कहा ऐसे बहुत सारे गांव हैं जहां सड़क नहीं है उसमें वन विभाग द्वारा एनओसी दी जाए एवं वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पहले से बने रास्ते बंद किए जा रहे हैं उन्हें खोला जाए जातिगत  जनगणना कराई जावे जिसकी जितनी संख्या है उसे उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलना चाहिए। श्री गौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से गरीब निवास करते हैं उनका कोई भी गरीबी रेखा के कार्ड नहीं है ऐसे लोगों के कार्ड बनाने के लिए प्रशासन को शीघ्रता के साथ कार्य करना चाहिए पूरे जिले के अंदर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास में भेदभाव किया जा रहा है जिसकी जांच कार्यवाही की जाए और उन गरीबों को आवास दिलाए जाएं। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में जो भी विस्थापन हो रहे हैं उसमें भारी भ्रष्टाचार है एक जिला स्तरीय कमेटी और ग्रामीणों को भी शामिल किया जाए और सभी चीजों का आकंलन करके उचित मुआवजा की राशि दी जानी चाहिए।

                                   एकलव्य सेवा के अध्यक्ष किसान व मजदूर नेता जयराम यादव ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है की जो कई पीढ़ियां बनभूमि में काबिज है उनके पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं और बेदखली की कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है जिसके लिए हम सबको एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा।

उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कहा कि आज के दिन हम संकल्प ले की जो भी गरीब ग्रामीण भूमिहीन है उनको सरकार से 5 एकड़ के पट्टे दिलवाए जाने के लिए हम संघर्ष करेंगे। श्री यादव ने कहा की पन्ना जिले में मजदूरों की मजदूरी बहुत कम है महंगाई को देखते हुए दैनिक मजदूरी कम से कम 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से होनी चाहिए रोजगार के साधन नहीं है काम की तलाश में हमारे जिले के गरीब आदिवासी पिछड़ा वर्ग के लोग देश के अन्य राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं जो हमारे लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जिले के अंदर रोजगार के संसाधन उपलब्ध कारण ताकि गरीब अपने परिवार का भरण पोषण अपने घर पर रहकर कर सके। श्री यादव ने कहा की आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए उनकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए इसी प्रकार पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में मझगय बांध, रुंज बांध के ग्रामीण वर्षों से आंदोलन कर मांगे कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का निराकरण आज तक नहीं हुआ है। श्री यादव ने कहा कि जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का अखाड़ा हुआ है सरकार को चाहिए कि वर्ष 2014 से लेकर 2024 तक की लोकायुक्त से जांच करवाई जानी चाहिए मंचीय कार्यक्रम के बाद स्टेडियम से एक रैली निकाली गई जो तहसील में पहुंची और वहां मुख्यमंत्री के नाम  18 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अमानगंज को सौपा गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रविंद्र सौर, प्रीतम सौर, महेश सिंह, राम प्रसाद वर्मा, महिपाल सिंह,  अमर सिंह, इंद्रपाल, अमित, नरेश सिंह गोंड, अल्लू, लक्ष्मीकांत, आनंद, रविंद्र गोंड, भीमा गोंड, भभूत सिंह, धूराम चौधरी, बलदेव, बिट्टू, दीपेंद्र सौर, संजू, दिलासा, पुष्पेंद्र, कमल, राजेश अहिरवार, अजय देवगन, प्राणनाथ, हरिपद, अखंड आदिवासी, दरबारी, बेटा, कमलेश, जितेंद्र, रज्जन कोंदर, लखन पटेल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button