भाजपा के बलि का बकरा कहने पर कांग्रेस प्रत्याशी का पलटवार
खंडवा ७ अप्रैल ;अभी तक; कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के बलि के बकरे वाले बयान पर कहा कि जो लोग मुझे बलि का बकरा कह रहे हैं, खंडवा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता उन्हें जवाब देंगे कि बलि का बकरा कौन है।
नरेंद्र पटेल ने रविवार को गांधी भवन में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि देश में नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि आंधी कभी भी एक दिशा से नहीं चलती। इसलिए मैं नहीं समझता की कोई आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि जनता जिस ओर इसका रुख मोड़ दे, उसी की आंधी हो जाती है।श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। उनके नाम की घोषणा के बाद से ही समस्त कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर सक्रिय हो गए हैं। मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया है। खास करके बुरहानपुर क्षेत्र के कई गांवों के दौरे किए हैं। वहां पर कार्यकर्ताओं में अच्छा उत्साह है, क्योंकि चुनाव में अब कम समय बचा है। ऐसे में हमारे कार्यकर्ता भी अब जागृत होकर काम कर रहे हैं। हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता बहुत जांबाज हैं, अब सामने वाले को बलि का बकरा बनाकर ही छोड़ेंगे।
गौरतलब है कि नरेंद्र पटेल के नाम की घोषणा होने के 24 घंटों के भीतर ही कांग्रेस के दलित नेता रिंकू सोनकर ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। इसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, वे कहीं न कहीं दबाव में या अपने स्वार्थ के चलते या मौका स्थिति के चलते वह कांग्रेस छोड़कर चले गए हैं। वहीं, पार्टी के ही अल्पसंख्यक नेताओं की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है कि हमसे कोई नाराज है। अगर फिर भी कोई नाराज है तो उसे मना लिया जाएगा