प्रदेश
भाजपा ने हमेशा धार्मिक कार्यक्रमों एवं धार्मिक स्थलों के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया है- साध्वी ऋचा गोस्वामी
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ जून ;अभी तक; धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ मंदसौर जिला अध्यक्ष अशोक खिंची पिपलिया मंडी ने बताया है कि कांग्रेस में वैदिक सनातन धर्म की पताका को लिए हुए रुद्राभिषेक सुंदरकांड पाठ के माध्यम से विगत 2 वर्षों से विदुषी ऋचा गोस्वामी की अध्यक्षता में धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ कार्यरत है। 2 वर्षों में साध्वी ऋचा गोस्वामी के द्वारा पूरे प्रदेश में लगभग 30 बड़े आयोजन भागवत कथा, शिव पुराण, रासलीला के किए गए हैं और अभी पूरे प्रदेश की विधानसभा में 108 सुंदरकांड के पाठ अनुष्ठान आत्मक रूप से करने के लिए प्रकोष्ठ की अगवानी में ऋचा गोस्वामी ने निर्देश दिए हैं।
आज प्रथम बार नगर आगमन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ अध्यक्ष साध्वी ऋचा गोस्वामी ने कबीर आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में कहा कि मंदसौर पशुपति नाथ मंदिर निर्माण एवं स्वक्षता अभियान के नाम से भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है।
पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्मदा परिक्रमा पथ निर्माण, वचन पत्र में सम्मिलित करने के लिए हमें वचन दिया है। की कांग्रेस सरकार बनने पर मध्य प्रदेश में गौ रक्षा, गौशाला निर्माण, रामपथ गमन निर्माण, मंदिरों का उचित रखरखाव व मंदिर पुजारियों का अधिकार उन्हें मिले, पेंशन मिले इन सभी मुद्दों को लेकर के आगामी चुनाव में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में जीतेगी और इन क्षेत्रों में ईमानदारी से काम करेगी। भाजपा के कार्यकाल में राजनीति से नीति गायब हो गई है। वह धर्म के नाम पर लोगों को छल छद्म से वास्तविक ज्वलंत मुद्दों से भटकाया जा रहा है। अभी तक भाजपा राम नाम की नैया से पार होने का प्रयास करती रही। परंतु उज्जैन में महादेव लोक के निर्माण में भगवान की मूर्तियों की प्रतिष्ठा में विधान का ध्यान रखते हुए धार्मिक श्रद्धालुओं की भावना को घोर भ्रष्टाचार के द्वारा आघात पहुंचाया गया है। मंदिरों का व्यापारी करण कर दिया गया है। जहां रसीदें कटवाने पर ही भगवान के दर्शन मिल पाते हैं। वह सभी बड़े मंदिरों में भगवान की पूजन पाठ में भी बड़ी चूक की जा रही है जो लोक हित में नहीं है।
उज्जैन में मूर्तियों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार पर भी सभी वैदिक सनातन धर्मावलंबियों को एक साथ आकर भाजपा की कुनीतियों का विरोध करना चाहिए। आज देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है महंगाई चोर पकड़े हुए हैं हर वर्ग त्रस्त है। इसलिए कांग्रेस व कमलनाथ में विश्वास रखते हुए व वैदिक सनातन धर्म का प्रचार करते हुए आडंबर हीन धर्म का पालन हो इस संदेश को लेकर के ऋचा गोस्वामी का आगमन मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी नगर में कबीर आश्रम पर हुआ जहां भव्य शिव अर्चन और रुद्राभिषेक सभी भक्तों से करवाया, कांग्रेस की विचारधारा को महात्मा गांधी की भगवत गीता से प्रभावित विचारधारा को हमें आत्मसात करना चाहिए यह संदेश वह अपने वक्तव्य के माध्यम से दें रही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष साध्वी ऋचा गोस्वामी, महासचिव अखिलेश मल्होत्रा, संदीप गोस्वामी जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर का स्वागत जिला धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक खिंची, मल्हारगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शर्मा, कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार सुपड़ा, कांग्रेस नेता अनिल बोराना, युवा कांग्रेस आईटी सेल संयोजक चंचलेश व्यास, बालागुडा मंडलम अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर खेड़ा खदान,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, पार्षद सरफराज मेव,जनपद पंचायत सदस्य गणपत पंवार, किशोर टेलर, मुकेश कुमावत, कारुलाल टेलर , जिला महिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रानी खिंची के द्वारा साध्वी ऋचा गोस्वामी जबलपुर का साफा बंधवाकर पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
उज्जैन में मूर्तियों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार पर भी सभी वैदिक सनातन धर्मावलंबियों को एक साथ आकर भाजपा की कुनीतियों का विरोध करना चाहिए। आज देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है महंगाई चोर पकड़े हुए हैं हर वर्ग त्रस्त है। इसलिए कांग्रेस व कमलनाथ में विश्वास रखते हुए व वैदिक सनातन धर्म का प्रचार करते हुए आडंबर हीन धर्म का पालन हो इस संदेश को लेकर के ऋचा गोस्वामी का आगमन मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी नगर में कबीर आश्रम पर हुआ जहां भव्य शिव अर्चन और रुद्राभिषेक सभी भक्तों से करवाया, कांग्रेस की विचारधारा को महात्मा गांधी की भगवत गीता से प्रभावित विचारधारा को हमें आत्मसात करना चाहिए यह संदेश वह अपने वक्तव्य के माध्यम से दें रही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष साध्वी ऋचा गोस्वामी, महासचिव अखिलेश मल्होत्रा, संदीप गोस्वामी जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर का स्वागत जिला धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक खिंची, मल्हारगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शर्मा, कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार सुपड़ा, कांग्रेस नेता अनिल बोराना, युवा कांग्रेस आईटी सेल संयोजक चंचलेश व्यास, बालागुडा मंडलम अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर खेड़ा खदान,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, पार्षद सरफराज मेव,जनपद पंचायत सदस्य गणपत पंवार, किशोर टेलर, मुकेश कुमावत, कारुलाल टेलर , जिला महिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रानी खिंची के द्वारा साध्वी ऋचा गोस्वामी जबलपुर का साफा बंधवाकर पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।