प्रदेश

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ मार्च ;अभी तक;  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) रेल मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का उद्यम-मिनी रत्न है, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन के सभी पहलुओं में 15 वर्षों से मौजूद है। रेल मंत्रालय की भारत गौरव नीति पूरे देश में किफायती अनुभवात्मक रेल पर्यटन की परिकल्पना करते हुए विशेष रूप से तैयार की गई  है। आईआरसीटीसी अपने पश्चिम क्षेत्र कार्यालय के माध्यम से गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र से धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के लिए सम्पूर्ण भारत की यात्रा करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए नीति के तहत ट्रेनों का संचालन करने जा रही है।
                                        आईआरसीटीसी द्वारा वैष्णोदेवी, हरिद्वार, मथुरा, जगन्नाथपुरी, गंगासागर, गया, बनारस, अयोध्या, रामायण और रामपथ सर्किट, शिखरजी के जैन सर्किट- पारसनाथ, पालिताना, द्वारका-सोमनाथ, उज्जैन महाकाल- ओंकारेश्वर, नाथद्वारा, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, ग्रुष्णेश्वर, शिर्डी, परली वैजनाथ, कोल्हापुर महालक्ष्मी, मुरुदेश्वर, रेणिगुंटा, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुवनंतपुरमकी आदि धार्मिक यात्रा के लिए सस्ती दरों पर इन राज्यों से विभिन्न गंतव्यों के लिए प्रस्थान की योजना बना रहा है। आईआरसीटीसी द्वारा सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण हेतु 8 से 14 दिनों के लिए निम्न सर्किट को शामिल किया है:- केवडिया, आगरा, अमृतसर वाघा, डलहौजी, कुल्लू शिमला मनाली, बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी, कोडाइकनाल, गोवा, मुन्नार-थेक्कडी-अलेप्पी-कुमारकोम, चंबा-खजियार आदि। यात्रा के विकल्प विविध हैं (धार्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक)। साथ ही आईआरसीटीसी समान विकल्प में बल्क/कॉर्पोरेट/कस्टमाइज्ड यात्रा बूकिंग के लिए बी2बी एवं डायरेक्ट सेल्स एजेंट बनने के लिए अवसर प्रदान करता है।
आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सुविधाएं:-
आईआरसीटीसी, पश्चिम क्षेत्र को आवंटित भारत गौरव का नया रेक सीधे मार्डन कोच फेक्टरी से इंदौर स्टेशन में प्राप्त होगा। इसमें ग्यारह स्लीपर कोच, दो पावर कार और एक अल्ट्रा-मॉडर्न इंफ्रा फ्लेमलेस कुकिंग इनेबल्ड किचन ऑन व्हील पेंट्री कार मिलकर कुल 14 एलएचबी कोच शामिल होंगे। ट्रेन को पर्यटन यात्रा के लिए सौंदर्यपूर्ण रूप से सुसर्जित किया गया है, जो ऑन-बोर्ड यात्रा अनुभव को बढ़ाएगा। सभी यात्रियों को एक ही बार में संबोधित करने के लिए ट्रेन को ऑल-ओवर पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम भी है। प्रशिक्षित कर्मियों के माध्यम से आंतरिक सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की तैनाती एक अतिरिक्त सुविधा होगी।
पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा:- आईआरसीटीसी पश्चिम क्षेत्र “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” कार्यक्रमों के तहत 16/05/2023 से 25/05/2023 के बीच इंदौर से भारत गौरव रेक के माध्यम से “पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा” टूर पैकेज कोड (WZBGI-01) मात्र ₹ 17,600 प्रति व्यक्ति की किफ़ायती दर पर 09 रातों और 10 दिनों के कार्यक्रम में छह दिव्य स्थलों का भ्रमण कराएगा, जिसका विस्तृत भ्रमण कार्यक्रम अनुसार है:-
दिवस
स्टेशन
विस्तृत यात्रा कार्यक्रम एवं भ्रमण स्थल
01
इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति एवं इटारसी
इंदौर से प्रस्थान। यात्रियों द्वारा उज्जैन, रानी कमलापति एवं इटारसी से बोर्डिंग। रात्रिकालीन ट्रैन यात्रा।
02
जबलपुर, कटनी एवं अनुपपुर
यात्रियों द्वारा जबलपुर, कटनी एवं अनुपपुर से बोर्डिंग। रात्रिकालीन ट्रैन यात्रा।
03
पुरी/मलातिपातपुर
प्रातः पुरी/मलातिपातपुर रेल्वे स्टेशन आगमन। सड़क मार्ग द्वारा जगन्नाथपुरी मंदिर के दर्शन हेतु प्रस्थान। पुरी में रात्री भोजन एवं रात्री विश्राम।
04
पुरी/मलातिपातपुर
प्रातः सड़क मार्ग द्वारा कोणार्क मंदिर एवं भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर के दर्शन हेतु प्रस्थान। रात्री में पुरी/मलातिपातपुर रेल्वे स्टेशन से कलकत्ता के लिए प्रस्थान। रात्रिकालीन ट्रैन यात्रा।
05
कलकत्ता
प्रातः कलकत्ता रेल्वे स्टेशन आगमन। सड़क मार्ग द्वारा गंगासागर के लिए प्रस्थान। गंगासागर में रात्री भोजन एवं रात्री विश्राम।
06
कलकत्ता
प्रातः स्वल्पाहार उपरांत सड़क मार्ग द्वारा काली माता मंदिर के दर्शन हेतु प्रस्थान। रात्री में कलकत्ता रेल्वे स्टेशन से जसीडीह के लिए प्रस्थान। रात्रिकालीन ट्रैन यात्रा।
07
जसीडीह
प्रातः जसीडीह रेल्वे स्टेशन आगमन। सड़क मार्ग द्वारा बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग मंदिर (देवघर) के दर्शन हेतु प्रस्थान। रात्री में जसीडीह रेल्वे स्टेशन से वाराणसी के लिए प्रस्थान। रात्रिकालीन ट्रैन यात्रा।
08
वाराणसी
प्रातः वाराणसी रेल्वे स्टेशन आगमन। सड़क मार्ग द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा आरती (स्वंम के द्वारा) के दर्शन हेतु प्रस्थान। रात्री में वाराणसी रेल्वे स्टेशन से अयोध्या के लिए प्रस्थान। रात्रिकालीन ट्रैन यात्रा।
09
अयोध्या
प्रातः अयोध्या रेल्वे स्टेशन आगमन। सड़क मार्ग द्वारा स्नान आदि हेतु होटल के लिए प्रस्थान। स्वल्पाहार उपरांत श्री राम जन्म भूमि मंदिर के दर्शन। सांयकाल अयोध्या रेल्वे स्टेशन से इंदौर के लिए प्रस्थान। रात्रिकालीन ट्रैन यात्रा।
10
कटनी, जबलपुर, इटारसी, रानी कमलापति, उज्जैन एवं इंदौर
यात्रियों द्वारा कटनी, जबलपुर, इटारसी, रानी कमलापति, उज्जैन एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन आगमन।  सुखद यादों के साथ यात्रा समाप्त।
अधिक जानकारी और ऑनलाइन बुकिंग के लिए, कृपया www.irctctourism.com/bharatgaurav पर विजिट करें या मोबाइल नंबर 8287931656/ 8287931723 पर संपर्क करें।
पैकेज में शामिल:- स्लीपर (एसएल) क्लास द्वारा ट्रेन यात्रा। ट्विन और ट्रिपल शेयरिंग बेसिस पर नॉन एसी बजट होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा (एक कमरे में अधिकतम 05 पैक्स)। नॉन-एसी टूरिस्ट बसों द्वारा स्थानांतरण एवं स्थानीय  भ्रमण  की सुविधा। रेल यात्रा एवं गंतव्य पर शाकाहारी भोजन – नाश्ता, दोपहर एवं रात्री भोजन की व्यवस्था। प्रति दिन 2 लीटर पीने के पानी की बोतल। टूर एस्कॉर्ट्स और सुरक्षा कर्मचारी। यात्रा बीमा।
पैकेज में शामिल नहीं है:- स्मारक विशेष दर्शन टिकटों के लिए प्रवेश शुल्क। पैकेज समावेशन में जो सेवाओं का उल्लेख नहीं किया गया है।
आईआरसीटीसी अपने पैकेजों की विश्वसनीयता और अनुभव के आधार पर पर्यटकों को धार्मिक यात्राओं के लिए आमंत्रित करता है।

Related Articles

Back to top button