प्रदेश
मंदसौर एम आर यूनियन ने श्रम अधिकारी को दिया ज्ञापन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ अप्रैल ;अभी तक; मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन की मंदसौर शाखा द्वारा मंदसौर श्रम अधिकारी प्रकाश डोडवे को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
एम आर यूनियन मंदसौर शाखा के अध्यक्ष दिनेश चंदवानी ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश की सभी शाखाओं में हमारी विभिन्न मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इसके पूर्व भी हमारे प्रतिनिधिमंडल द्वारा श्रम मंत्री बृजेश प्रताप सिंह जी को हमारी मांगों से अवगत कराया गया था और एक राज्य स्तरीय धरना भी भोपाल में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में दवा प्रतिनिधि कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था। किंतु अभी तक हमारी मांगों पर कोई उचित कार्रवाई मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा नहीं की गई है। हमारी मांगों में मध्य प्रदेश राज्य में कार्यरत दवा प्रतिनिधियों हेतु 8 घंटे का कार्य सुनिश्चित करना, न्यूनतम वेतन 26,000 निर्धारित करना, औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 2(s) में दवा एवं बिक्री प्रतिनिधियों को कर्मकार की परिभाषा में समायोजित करना, सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज एक्ट 1976 तथा दवा एवं बिक्री संवर्धन कर्मचारियों पर लागू अन्य सभी श्रम कानूनो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना इत्यादि शामिल है।
ज्ञापन का वाचन सह सचिव महेश धनोतिया ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, विनोद बसेर, देवेंद्र सिंह चौहान, विनोद गुप्ता, नीरज माली, आयुष जैन, वैभव शर्मा, अंकित गुप्ता, दशरथ माली, सुरेंद्र सिंह, कन्हैयालाल इस्त्यादि उपस्थित थे।