प्रदेश
मंदसौर जिले के 46 हजार 772 किसानो की 10297.20 लाख की राशि होगी माफ
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 14 मई ;अभी तक; मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले से कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया। उपायुक्त सहकारिता विभाग श्री कनेश द्वारा बताया गया कि, मंदसौर जिले के 46 हजार 772 किसानो की 10297.20 लाख की राशि माफ होगी।
ब्याज माफी कार्य के लिए जिले में समिति का गठन किया जा चुका है। इस समिति में कलेक्टर अध्यक्ष सहित छह लोग शामिल है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारिता बैंक सदस्य सचिव है।
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति से अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसान भाई-बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों की 2200 करोड़ से अधिक राशि का ब्याज माफ करेगी और इस राशि की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा ब्याज भरने से किसान भाई-बहन डिफाल्टर नहीं कहलाएंगे। किसानों को समिति से डिफाल्ट मुक्त होने का प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। किसान शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। जिन किसानों को समिति से खाद और बीज प्राप्त नहीं हो रहा था, उनको अब विशेष सुविधा के तहत खाद एवं बीज समिति से प्राप्त होने लगेगा। पूर्व में ऋण माफी की उम्मीद में बहुत से किसान, डिफाल्टर और सोसायटी से खाद-बीज लेने से वंचित हो गए थे। ऐसे किसानों की परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार उनके ब्याज की राशि भरेगी। ब्याज माफी के लिए किसानों को आवेदन फॉर्म भर कर देना होगा।