प्रदेश
मंदसौर मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव्स रहे एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० दिसंबर ;अभी तक; फेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर विभिन्न मांगो को लेकर मंदसौर एम आर यूनियन के सभी सद्स्य एकदिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल में दवा बाजार से नारेबाजी करते हुए पैदल रैली निकाल कर गांधी चौराहे पर धरना देकर पुनः दवा बाजार मे अपनी रैली मे अपना काम बन्द रख सौ से अधिक संख्या मे शामिल हुए।
मंदसौर एम आर यूनियन अध्यक्ष दिनेश चंदवानी ने बाताया की पूरे भारत मे लाखों की संख्या मे आज दवा प्रतिनिधि अपनी बारह सुत्रिय मांगो को लेकर हड़ताल पर है। जिसमे चार लेबर संहिता कानूनों को निष्क्रिय कर सेल्स प्रोमोशन एमल्प्लोई एक्ट 1976 को सुरक्षित रखना, आवश्यक दवाईयों पर जीरो प्रतिशत जीएसटी लागू करना, ऑनलाइन दवाईयों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाना एवं न्यूनतम वेतन लागू करना इत्यादि शामिल है। यूनियन के सचिव मयंक चुनेकर ने बाताया की निजी दवा कम्पनिया डिजिटल सर्विलांस जी पी एस से हमारी निजता का हनन कर रही है और सेल्स के नाम पर प्रताड़ित करती है। जिसे रोका जाना चाहिये। यूनियन उपाध्यक्ष राजेश सोनी ने बाताया की अस्पतालों मे हमारा निर्बाध प्रवेश एवं आठ घन्टे का काम सुनिश्चित करना भी हमारी मुख्य मांगो मे शामिल है। यूनियन कोषाध्यक्ष कमलेश कच्छावा ने कहा कि औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 2 (एस) मे संशोधन कर दवा प्रतिनिधि को भी शामिल कर सेल्स प्रोमोशन कर्मचारियों के लिए भी वैधानिक कार्य नियमावली लागू करना चाहिए। इस अवसर पर विनोद गुप्ता, लोकेश जैन, कौशल आर्य, महेश धनोतिया, बिजेन्द्र झा, मिथुन वप्ता, दीपक दिक्षित, अशीष जैन, जितेन्द्र सिंह जाट, मयंक राणा, गौतम कुमार, संदीप भावसार, विकास कुमार, पंकज चौधरी, नीरज माली, मुकेश भाटी, लोकन्द्र पांडे, शैलेश शर्मा, राम मीणा, आदित्य बसवा, जितेन्द्र चौधरी, रंजीत बसवा, पलाश सोनी, निशांत शर्मा, विष्णु सरतालिया, रवि प्रकाश, धरमवीर सिंह, अमित कुमार जैन, दिलीप प्रजापति, संदीप जैन, धीरज गुप्ता, वीरेंद्र प्रजापति, सतीश गोयल, राहुल गहलोत, महेंद्र सिंह, अनिल प्रजापत, मयुरेश व्यास, अक्षय कुमावत, अभिषेक तिवारी, चंदन कुमार, देव डांगी, विवेक पांडे, मनोज टेलर, राम बिरला, नवीन शर्मा, लोकेश राठौर, अजय सूर्यवंशी, बालुराम प्रजापति, कपिल गुप्ता, यश राका, अनिल शर्मा, मनीष मालवीय, कपिलराज सोनी, विकास गोस्वामी, विजय पाटिदार, कन्हैया मौर्य, प्रमोद गुप्ता, आयुष रत्नावत, गोविंद साहू, घनश्याम प्रजापत, तुषार शर्मा, अविनाश सिन्हा, सुनील माली, प्रवीण कुमार शर्मा, लोकेश पाटिदार, भारत बाम्निया, मनीष साल्वी, राजेन्द्र सिंह, राहुल सूर्यवंशी, अंकित गुप्ता, भरत बैरागी, अक्षय पुरोहित, कमल बम्बोरिया, योगेश सोनी, अमित तोमर, बलराम बैरागी, सुनील माली इत्यादि उपस्तिथ थे।