प्रदेश
मतगणना कक्ष में किसी भी तरह की कम्युनिकेशन डिवाइस एवं मोबाइल की अनुमति नहीं होगी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 1 जून ;अभी तक; लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों एवं प्रेस के साथ बैठक कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतगणना के संबंध में जानकारी प्रदान की।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मंदसौर पीजी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर प्रात 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा। मंदसौर, जावरा एवं नीमच के पोस्टल बैलेट की गिनती मंदसौर में ही होगी। इसके लिए एक कक्ष बनाया गया है। जिसमें 10 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक विधानसभा के लिए दो मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 10 टेबल रहेगी। इस तरह एक राउंड में 20 टैबल होगी। इससे पूर्व एक राउंड में 14 टैबल हुआ करती थी। मतगणना कक्ष में किसी भी तरह की कम्युनिकेशन डिवाइस एवं मोबाइल की अनुमति नहीं होगी। पत्रकारगण मीडिया कक्ष में मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए पत्रकार गण एवं एजेंट गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे। मतगणना स्थल पर कैंप हॉस्पिटल भी बनाया गया है। पिंक मतगणना का कार्य 400 महिलाओं के द्वारा किया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकारगढ़ मौजूद थे।
मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है। मतगणना हेतु संलग्न विभिन्न शासकीय सेवकों, अभ्यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं के मोबाईल प्रथम सुरक्षा घेरे के बाहर (श्री कोल्ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवाये जाने हेतु सशुल्क व्यवस्था की जावेगी। जिसके लिये शुल्क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिक कल्याण निधि में जमा होगा। इन काउन्टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। मोबाईल धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्हें पावती दी जावें, तथा इसकी प्रविष्टि पंजी में दर्ज की जावें।