प्रदेश

मनमाने ढंग से चल रहा माध्यमिक शाला बछरवारा का स्कूल, समय से पहले विद्यालय बंद कर भाग जाते है शिक्षक

दीपक शर्मा

पन्ना ५ अक्टूबर ;अभी तक ;  राज्य सरकार द्वारा जहा एक ओर शासकीय विद्यालयों को बेहतर बनाने की दिशा में अनेक योजनाए संचालित कर रहा है। लेकिन शासन की सभी योजनाओं तथा कार्यक्रमो का पूर्व से पदस्थ शिक्षको द्वारा पानी फेरा जा रहा है। जिले के शासकीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था चौपट है, जिसका मुख्य कारण है कि विद्यालयों पदस्थ शिक्षक समय पर विद्यालय भी नहीं पंहुचते है क्योकि वह जिला मुख्यालय या तहसील मुख्यालय मे अपना आवास बनाये हुए है एवं अप डाउन करते है, जिसके चलते समय से विद्यालय नहीं पंहुचते है आने जाने वाले वाहन के समय अनुसार वह चलते है इस लिए क्षेत्रो मे शासकीय विद्यालयों मे पढनें वाले छात्र छात्राओं को भविष्य चौपट है।

इसी प्रकार की स्थिती सलेहा संकुल अन्तर्गत माध्यमिक शाला बछरवारा का सामने आया है। उक्त विद्यालय में दो शिक्षक नीयमित तथा तीन अतिथि शिक्षक कार्य करते है लेकिन विद्यालय चार बजे ही बंद हो जाता है। जिससे स्थानीय छात्र छात्राओं का भविष्य चौपट है स्थानीय अविभावको ने शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button