मनरेगा मे 4 करोड की रिकवरी के लिये 62 पंचायत के सरपंच सचिव आये चपेट में।
खंडवा.एक अप्रैल ;अभी तक; मनरेगा में गड़बड़ी कर हलने की पुनासा ब्लाक में 62 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन सरपंच-सचिवों से नियमों की अनदेखी कर चार करोड़ रुपए की राशि आहरित कर ली। कमिश्नर इंदौर ने पुनासा क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों की जांच कराई। इसमें मटेरियल पर अधिक खर्च होना पाया गया। लेबर पर कम खर्च किया गया। जांच के दौरान पक्का निर्माण समेत पुलिया, रपटा आदि के निर्माण कराया गया। मूल्यांकन में चार करोड़ रुपए से अधिक की गड़बडी मिली है। इंजीनियरों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत सीइओ ने वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। सीइओ ने कहा निर्माण में अनियमितता मिली है। सभी सरपंच-सचिवों से वसूली होगी।
शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में सुनवाई के दौरान सरपंच-सचिवों ने जवाब देने एक सप्ताह की मोहलत मांगी है।सीईओं ने कहा कि समय से जवाब नहीं आने पर दोषी सरपंच-सचिवों से चार करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी।
शुक्रवार को जिला पंचायत सीइओ शैलेन्द्र सिंह के समक्ष करीब 150 सरपंच-सचिव पहुंचे। सीइओ ने सभागार में समझाइश दी।सरपंच-सचिवों ने जवाब देने एक सप्ताह की मोहलत मांगी है।