प्रदेश
मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ आविष्कार भाषा है
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ दिसंबर ;अभी तक; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को तमील कवि सुब्रम्हण्यम भारतीजी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया।, जिसमंे सेल्फी पाईंट ‘‘मेरी मातृभाषा मेरा हस्ताक्षर’’ कार्यक्रम में व्याख्यान एवं काव्य पाठ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने मेरी मातृभाषा मेरे हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हिन्दी में हस्ताक्षर कर किया। आपने उद्बोधन में भाषाओं के महत्व को रेखांकित करते हुऐं सभी भाषाओं का सम्मान करने का आव्हान किया।
हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जे.एल. आर्य ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को भारतीय भाषाओं की विविधता से परिचित होना चाहिए। भारत को एकता के सूत्र में बांधने की भूमिका पर भी आपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य वक्ता डॉ. आर.के. सोहोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐं कहा कि मनुष्य द्वारा अभी तक जितने आविष्कार किये गये उसमें सर्वश्रेष्ठ अविष्कार भाषा है। हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहियें। देवनागरी लिपि में ध्वनियों का सही लेखन किया गया जा सकता।
कार्यक्रम के अंत में काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थी पूजा पाटीदार, तुलसी धनगर, लखन माली, देवांषु नलवाया, अभिषेक चौहान तथा मोहित गोस्वामी ने काव्य पाठ किया। प्रो. संतोष शर्मा ने बिजली पर स्वरचित कविता सुनाई तथा प्रो. गजेन्द्र आर्य ने भीली भाषा का स्वरचित गीत सुनाया। इस अवसर पर डॉ. वी.पी. तिवारी, डॉ. टी.के. झाला, डॉ. उषा अग्रवाल, डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ, डॉ. राजेष सकवार, प्रो. दषरथ आर्य, डॉ. प्रेरणा मित्रा, प्रो. गौरा मुवेल, प्रो. गजेन्द्र आर्य, डॉ. ज्योति डोसी, प्रो. वर्दीचंद राठौ, डॉ. नेहा दीक्षित, प्रो. दिप्ती शक्तावत, प्रो. द्युति मिश्रा आदि प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों ने हिन्दी मे हस्ताक्षर कर सेल्फी पाईंट पर सेल्फी ली। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आभा मेघवाल ने किया। अंत में आभार डॉ. वीणासिंह ने मानते हुऐं कहा कि हमारी उन्नति भारतीय भाषाओं के द्वारा ही संभव है।