प्रदेश
मप्र सीनियर महिला फुटबॉल टीम आज आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के लिए रवाना
प्रदीप सेठिया
बड़वाह १४ अक्टूबर ;अभी तक ; मप्र फुटबॉल संघ द्वारा सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर 01 अक्टूबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक खरगोन में आयोजित किया गया। 14 दिवसीय चले इस प्रशिक्षण शिविर के उपरांत आज मप्र फुटबॉल संघ सचिव श्री अमित रंजन देव के मार्गदर्शन में 22 सदस्य मप्र सीनियर टीम का चयन करते हुए कोच आशीष पिल्ले, (जबलपुर), सहायक कोच कल्याणी भावसार (खरगोन), मैनेजर चेतना धुर्वे (छिंदवाड़ा), फिजियो अपूर्वा सोनी (जबलपुर) को नियुक्त कर टीम को खरगोन से आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के लिए रवाना किया मप्र टीम का प्रथम मैच 19 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश से रहेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, आरआई श्री देवेंद्र, श्री कैलाश अग्रवाल (समाजसेवी व वरिष्ठ फुटबॉलर), श्री आशुतोष पुरोहित (पूर्व चेयरमैन मप्र रेडक्रॉस सोसाइटी व वरिष्ठ पत्रकार), श्री जीतेन्द्र जोशी (अध्यक्ष खरगोन जिला फुटबॉल संघ), श्री वाहिद खान (फुटबॉल संघ सचिव व कैम्प डायरेक्टर), श्री जीतेन्द्र हिरवे (ब्लॉक समन्वयक खेल व युवा कल्याण विभाग व उपाध्यक्ष जि.फु.संघ खरगोन), इंदौर जिला फुटबॉल संघ सहसचिव श्री नीरज शर्मा, श्री अमित शुक्ला व श्री धमेंद्र चौहान (खरगोन फुटबॉल संघ) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी चयनित खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है चयनित टीम में खरगोन के चार खिलाड़ी सम्मिलित हैं