प्रदेश
मल्हारगढ़ के इतिहास में पहली बार सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन सफल रुप से संपन्न हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर , मल्हारगढ़ ५ मई ;अभी तक; श्री ग्रामीण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में मल्हारगढ़ में पहली बार प्रथम सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति जिला अध्यक्ष पुष्पा डांगी के मार्गदर्शन में 82 जोड़ों का सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषि उपज मंडी मल्हारगढ़ में ऐतिहासिक और यादगार रूप में सानंद संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम समस्त वर-वधू की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ मल्हारगढ़ कर के मुख्य मार्गो में निकाली गई जगह-जगह नगर वासियों एवं व्यापारियों द्वारा वर वधु शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजरत वकील मोहिद्दीन मियां जी सरकार मंदसौर ,श्री डाकाराम सापकोटा अंतरराष्ट्रीय योगाचार्य नेपाल, श्री नरेंद्र नाहटा पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विष्णुसिंह जादौन राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रामीण विकास चैरिटेबल ट्रस्ट, विशेष अतिथि विपिन जैन अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर, श्री नवकृष्ण पाटिल पूर्व विधायक मंदसौर, श्री नंदकिशोर पटेल पूर्व विधायक नीमच, श्रीमती पुष्पा भारती पूर्व विधायक सुवासरा मंडी, श्री शांतिलाल मालवीय पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत मंदसौर, श्रीमती रूपल संचेती अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर, श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत भामाशाह एवं समाजसेवी मुंदड़ी, श्री मुकेश पोरवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, श्री अनिल शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़, श्री कैलाश मालवीय समाज सेवी प्रतापगढ़, संरक्षक मोहनलाल गुप्ता, जिला अध्यक्ष पुष्पा डांगी, महामंत्री सुनील प्रजापत, सचिव हेमलता कवर ,उपाध्यक्ष लियाकत में नरेंद्र ढाका ,प्रवक्ता अशोक खींची पिपलिया मंडी, मंदसौर नगर पालिका पूर्व पार्षद तरुण खींची , पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पटेल, समाजसेवी अर्जुनसिंह मेहर सुवासरा मंडी, आदि अनेक अतिथि गण एवं वरिष्ठ जनों की गरिमामय उपस्थिति में 82 जोड़ों का सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।
सभी आमंत्रित अतिथिगणों द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में निकाह एवं विवाह करने आए वर-वधू को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के सम्मेलन से समाज के प्रत्येक व्यक्ति के तन, मन, धन के साथ समय की बचत होती है।इस महंगाई के दौर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक समाज के लिए महत्त्ती आवश्यकता है।
सर्वप्रथम महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती श्यामा बैरागी द्वारा गुरु वंदना के माध्यम से सम्मेलन की शुरुआत की गई। आयोजन समिति के द्वारा पहली बार डिजिटल गीता का विमोचन अतिथि द्वारा किया गया।
समस्त अतिथि गण एवं वर-वधू के पालक गणों का स्वागत एवं सम्मान आयोजन समिति जिला अध्यक्ष पुष्पा डांगी ,संरक्षक मोहनलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष लियाकत भाई मेव ,हाजी मजीद खान पठान, गोपाल भारती ,विपिन तिवारी, अनीता तिवारी, महमूद पठान, सत्यनारायण बैरागी पूर्व सरपंच, खुमानसिंह सोनगरा मनासा खुर्द, नागेश चौहान, राहुल डांगी , नागेश्वर चौहान, राहुल अहीर, दिनेश गुप्ता, भरत पाटीदार ,पवन पाटीदार ,बद्रीलाल आंजना, विनोद कुमार तवर, सुरेश धनगर, सतनारायण पाटीदार, पर्वत सिंह राठौर, तरुण खींची, अशोक खींची, विष्णु प्रसाद दुबे ,चंपालाल तवर, श्याम डांगी ,मांगीलाल डांगी, सलीम खान पठान, मानसिंह शक्तावत, विक्रम परिहार ,बाबू खा मेवाती, रामचंद्र करुण, अजहर हयात मेव, नितिन विजयवर्गीय, विजय मार्लेचा, सुभाष पाटीदार, अनिल बोराणा, कन्हैयालाल पाटीदार, बालमुकुंद मालवीय, जमकलाल परिहार आदि अनेक आयोजन समिति सदस्य गणों ने अतिथियों का अभिनंदन पत्र, साल श्रीफल, साफा बंधवाकर पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया।
सभी वर वधू को उपहार स्वरूप डबल बेड पलंग बिस्तर, अलमारी, कूलर, टीवी, सोने चांदी के आभूषण और गृहस्ती के बर्तन आदि अनेक सामग्री समिति के द्वारा वर-वधू को प्रदान की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता अशोक खींची पिपलिया मंडी द्वारा किया गया और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी महानुभाव का आभार आयोजन समिति जिला अध्यक्ष पुष्पा डांगी मल्हारगढ़ के द्वारा व्यक्त किया गया।