प्रदेश
महाकाल लोक के निर्माण कार्यों में कमीशन के चलते घटिया सामग्री का उपयोग किया गया ;यादवेन्द्र सिंह
पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 3 जून !’अभी तक ‘उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण में कथित भ्र्ष्टाचार क़ो लेकर,मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्यस्तरीय अभियान के तहत शनिवार क़ो यहाँ कांग्रेस की जिला इकाई ने एक संक्षिप्त पत्रकार वार्ता आयोजित करके शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार क़ो लेकर तमाम आरोप लगाए!
इस मौक़े पर राज्य के पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि महाकाल लोक में पिछले दिनों तेज हवा से सप्त ऋषियों की सात में से छह मूर्तियों के गिर जाने से यह साबित है कि वहाँ के निर्माण कार्यों में कमीशन के चलते घटिया सामग्री का उपयोग किया गया जिससे वह मूर्तियां गिर गयी, उन्होंने कहा कि बीजेपी तेज आंधी से मूर्तियों के पेड स्टल से गिरने की वजह बता रही है, सिंह ने कहा जबकि सच्चाई ये है की महाकाल लोक के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया और कमीशन खोरी के कारण गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया!कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यादवेन्द्र ने कहा कि ताज्जुब है कि तेज आंधी से केवल मूर्तियों क़ो नुकसान पंहुचा जबकि वहाँ के आस पास के घरों और अन्य निर्मित भवनों क़ो कोई क्षति नहीं पहुंची!
इस दौरान प्रदेश की एक अन्य महिला नेत्री किरण अहिरवार ने कहा कि निर्माण कार्यों में सामग्री की गुणवत्ता क़ो ताक पर रखकर, सम्बंधित अधिकारियों ने मनमानी की, इनके अलावा जिला अध्यक्ष नीरज साहू ने कहा की कर्नाटक में वहाँ की बीजेपी सरकार 40प्रतिशत कमीशन लेकर काम देती थी और यहाँ की सरकार 50प्रतिशत में काम करती है राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और आगामी विधानसभा चुनाव में कर्नाटक की तरह यहाँ भी जनता इस भ्रष्ट सरकार क़ो सबक सिखाएगी!