प्रदेश

महाविद्यालय के 07 खिलाड़ियों का अ.भा.विष्वविद्यालयीन सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर एक अप्रैल ;अभी तक;  शासकीय, राजीव गांधी  स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के 07 खिलाड़ियों का अखिल भारतीय विष्वविद्यालयीन सॉफ्टबॉल (पु.) प्रतियोगिता में चयन हुआ है । उक्त प्रतियोगिता दिनांक 05 से 11 अपै्रल, 2023 तक पंजाब विष्वविद्यालय, चंड़ीगढ़ में आयोजित होगी ।
                                महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री राजू कुमार ने बताया कि नवम्बर, 2022 में आयोजित संभाग स्तरीय सॉफ्टबाल (पु.) प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन के आधार पर महाविद्यालय के 07 खिलाड़ियों – दीपक विष्वकर्मा, महेन्द्र बागड़ी, हरिष बागड़ी, पंकज लक्षकार, मनीष रैकवार, दृष्टांत रैकवार एवं पुष्कर ग्वाला का चयन किया गया था । ये सभी खिलाड़ी दिनांक 03 अप्रैल को पंजाब विष्वविद्यालय, चंड़ीगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे । दल मैनेजर के रूप में महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार रहेंगे ।
विक्रम विष्वविद्यालय, उज्जैन के खेल विभाग द्वारा सॉफ्टबाल की टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को टी-षर्ट एवं टेªेक सूट प्रदान किया गया ।
महाविद्यालय के उपरोक्त सभी 07 खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मान. श्री नरेषजी चंदवानीे, प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ. आर.के. सोहोनी, डॉ. बी.आर.  नलवाया, डॉ. डी.सी. गुप्ता, डॉ. टी.के. झाला, डॉ. एस.के. तिवारी, डॉ. एस.के. तिवारी सहित महाविद्यालयीन स्टॉफ ने अपनी शुभकामनाएं दी है ।

Related Articles

Back to top button