प्रदेश

महावीर जिनालय में चल रहा है विधान पूजन का आयोजन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १९ मार्च ;अभी तक;  आत्मा के वास्तविक स्वरूप को समझने के पश्चात् किसी भ्ीा परिस्थिति का अनुभव नहीं होता। असार संसार में सार खोजने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। आयोजन में प्रयोजन महत्वपूर्ण हो, इस बात का ध्यान रखना चाहिये।
यह बात महावीर जिनालय जनकूपुरा मंदसौर में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामण्डल के तीसरे दिन मुनि श्री प्रशमसागरजी महाराज ने प्रवचन में कही। मुनिश्री ने कहा भगवान महावीर की वाणी समीचीन सुख देने वाली है। पर द्रव्य सुख नहीं देते, हमारी अज्ञानता हमें सुख का आभास कराती है। कर्मों की योग्यता हमें सुख और दुख का आभास कराती है।
मुनिश्री संयतसागरजी ने प्रवचन में कहा कि भगवान पार्श्वनाथ ने उपसर्गकर्ता कमठ के जीव को भी शत्रु के रूप में नहीं देखा, वे तो अपने ध्यान में आनंद रस में लीन थे। उन्होंने कहा हमारा शत्रु भी अपने व्यवहार से हम पर उपकार ही करता है, हमारा अपकार करने की क्षमता किसी में है ही नहीं। हमारी अशुभ कर्म प्रकृतियां हमें प्रभावित करती रहती है।
इस अवसर पर मुनि श्री शीलसागरजी महाराज ने मंगलाचरण किया।
विधान पूजन के प्रारंभ में श्री नेमीचन्द सोनी भीलवाड़ा व कैलाशचन्द्र अजमेरा इंदौर ने शांतिधारा का लाभ लिया।
मुनि संघ के पाद प्रक्षालन श्री अभय अजमेरा व नयन अजमेरा ने किए। शास्त्र भेंट का लाभ विद्यादेवी डिम्पल अजमेरा को प्राप्त हुआ।
अजमेरा परिवार द्वारा आयोजित विधान पूजन में प्रतिदिन समाज के लगभग 150 धर्मालुजन सम्मिलित हो रहे है। साज-संगीत के साथ पूर्ण भक्तिभाव से अष्ट द्रव्य से सामूहिक पूजन की जा रही है। पं. अरविन्द जैन, आनंद जैन शास्त्री व श्रीमती अर्चना कोठारी द्वारा पूजन करवाई गई।
डॉ. चंदा कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूजन के मुख्य 32 अर्ध समर्पित किए गए। इस दौरान नवदेवता पूजन, नंदीश्वर द्वीप पूजन व भगवान महावीर स्वामी की भक्तिभाव से पूजा की। महिलाओं ने पूजन के दौरान भक्तिनृत्य किए। केसरिया साड़ियों में महिलाएं मांडने पर अर्ध समर्पित करती रही। डॉ. कोठारी ने बताया कि 26 मार्च को विधान पूजन का समापन होगा।
प्रतिदिन श्री अशोक कुमार अभयकुमार अजमेरा द्वारा प्रभावना वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर  महावीर जिनालय संरक्षक शांतिलाल बड़जात्या,पं. विजय कुमार गांधी, महेन्द्र जैन, आदीश गर्ग, दीपक भूता, जितेन्द्र दोशी, विपुल गांधी, उमेश जैन, दिलीप जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button