प्रदेश

महाष्टमी पर समाजसेवी अरूल अरोरा ने महामाया भादवामाता को चढाया महाप्रसादी का भोग

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर , नीमच १६ अप्रैल ;अभी तक;  महाष्टमी पर्व पर मंगलवार को अलसुबह से लेकर देर रात तक मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध महामाया भादवा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मां भादवा के परम भक्त अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा इस पावन पर्व पर 75 क्विंटल साबूदाना खिचडी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। सबसे पहले महामाया भादवा को खिचडी की प्रसाद का भोग लगाया गया और इसके बाद में खिचडी वितरण कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

समाजसेवी अशोक अरोरा और उनके सुपुत्र अरूल अरोरा गंगानगर ने भक्तों को अपने हाथों से खिचडी वितरित की। दोपरह से देर रात तक भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। साथ ही समाजसेवी श्री अरोरा ने भादवामाता के दिव्य मंदिर निर्माण का जायजा लिया। छत स्तर का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब नक्कासी और अन्य कार्य शुरू होंगे। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. ममता खेडे और मंदिर समिति के प्रबंधक अजय ऐरन से भी चर्चा हुई। पूरे दिनभर एसडीएम श्रीमति खेडे मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button