महिला सरपंच के खिलाफ बडा प्रदर्शन: आंतक से मुुक्ति की पेशकश।
खंडवा १२ नवंबर ;अभी तक ; ।जिले के छैगांव माखन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिलोदा के ग्रामीणो ने ग्राम महिला सरपंच आरती पगारे की कथित तानाशाही और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को लगभग 500 से अधिक ग्रामीण किसान, महिला और पुरुष लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय खंडवा पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच आरती पगारे के नेतृत्व में पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितताएं हो रही हैं ।
ग्रामीणों ने सरपंच और पुलिस प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें करने के बावजूद सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते उन्होंने अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की।ग्रामीणों ने सरपंच पति नरेंद्र पटेल और किशोरीलाल, निवासी कावेरी स्टेट, खंडवा के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सरपंच को गांव की पंचायत से हटाया जाए और भयमुक्त वातावरण में गांव की जनता को राहत दी जाए। प्रशासन ने ग्रामीणों के विरोध को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अनिल पटेल ने कहा कि पुलिस को दिए गए वीडियो में वे दिख नहीं रहे हैं, फिर भी उनके खिलाफ एफआईआर हो गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरपंच के पति ने गांव का पानी का टैंकर बेच दिया है, लेकिन इस मामले में भी कोई जांच नहीं हुई। इसके अलावा, स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण और सड़क के पैसों का गबन भी किया गया है।