मुआवजा की मांग को लेकर किसानो ने सौपा ज्ञापन, वर्षो से परेशान है किसान
दीपक शर्मा
पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक; जिले की शाहनगर तहसील अन्तर्गत पवई मध्यम सिचाई परियोजना के अन्तर्गत तेदूघाट पडरहा केन नदी मे बांध का निर्माण हो चुका है। लेकिन उसके बावजूद आज दिनांक तक ग्राम मझगवा तथा ग्राम ताला के निवासीयो को राजस्व भू अर्जन अधिकार के तहत मुआवजा प्राप्त नही हुआ है।
किसानो तथा ग्रामवासीयो ने दिये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि 43 मकान लगभग 40 किसानो की जमीन डूब क्षेत्र से प्रभावित है जिसका भू अर्जन मुआवजा आज दिनांक तक नही मिला है। न ही फसल नुकसान सहित अन्य किसी प्रकार का लाभ दिया जा रहा है। लगभग तीन वर्षो से हमारी जमीने बांध के अन्दर चली गई है। जिससे खेती भी नही कर पा रहे है तथा अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए भारी परेशान है। किसानो ने जिला कलेक्टर से विस्थापित परिवारो ने एक मुस्त राशि दिलाये जाने की मांग की है। किसानो ने कहा कि यदि सात दिवस के अन्दर हमारी समस्या का निराकरण नही किया जाता है तो समस्त किसान तहसील शाहनगर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन तथा आन्दोलन करेगें जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन तथा जल संसाधन विभाग की होगी। ज्ञापन देने वालो मे मुरत सिंह, राजू सिंह, कीरत सिंह, टीकम सिंह, सुमेर सिंह, सहजरानी, कोमल बाई, मंगल सिंह, महिपाल सिंह, लखन लाल, रामपाल सिंह, गुमान सिंह सहित सैकडो गरीब आदिवासी किसान शामिल रहें।