प्रदेश

मुख्यमंत्री की महत्वाकांछी योजना भी हो रही फैल, भटक रही लाडली बहना, नही हो रहा पंजीयन

दीपक शर्मा

पन्ना १४ अप्रैल ;अभी तक; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना में मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं होने से लाडली बहनों को परेशान होना पड़ रहा है, तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच महिलाएं अपने गांव और घर से कामकाज छोड़कर कोसों दूर बैंकों और किओस्क सेंटरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं जहां उन्हें सड़कों पर बैठकर दिनभर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है इसके बाद भी उनका नंबर नहीं आ रहा, .

                           बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कहा गया था कि बहनों को कहीं परेशान नहीं होना पड़ेगा उनके गांव और मोहल्ले में ही कैंप लगाया जाएगा निशुल्क केवाईसी और आवेदन भरा जाएगा लेकिन स्थानीय स्तर पर काम नहीं हो पा रहे हैं जिससे ईकेवाईसी आधार लिंक इत्यादि के कार्यों के लिए महिलाओं को बैंकों और किओस्क सेंटरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिला मुख्यालय से लेकर पूरे जिले में यही स्थिती देखी जा रही है। शासन के निर्देश अनुसार जगह जगह लाडली बहना योजना के लिए विभागो द्वारा कैंप भी लगाये जा रहे हैं लेकिन पोटल न चलने के कारण फार्म नही भरे जा रहें है। जिससे हितग्राही महिलाये भारी परेशान है।

Related Articles

Back to top button